आष्टा के दुपडिया उपार्जन केंद्र पर मंगलवार को किसानों पर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि केंद्र पर तुलाई में बड़ी धांधली की जा रही है । इस दौरान शिकायत मिलने पर आष्टा तहसीलदार रघुवीर मारवी भी आष्टा के नई कर्षि उपज मंडी स्थित दुपडिया उपार्जन केंद्र पर पहुंचे और किसानों की शिकायत को सुना। दअरसल आष्टा की नई कर्षि उपज मंडी में बने दुपडिया उपार्जन केंद्र में अपनी गेंहू की फसल लेकर पहुंचे किसानों ने जब अपनी फसल तुलवाई तो फसल में बडी धांधली नजर आई ।इस दौरान किसानों ने इस धांधली का एक वीडियो भी बनाया जिसमे साफ साफ दिखाई दे रहा है किस तरह किसानों के साथ तुलाई में धांधली की जा रही है ।वही उपार्जन केंद्र पर तुलाई में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर पहुंचे पत्रकारों को जानकारी देते हुए ग्राम टांडा निवासी किसान ओकारीलाल जाट ने बताया कि में तीन ट्राली गेंहू लेकर आया था एक मामा जी की, एक भाई की एक स्वयं की ट्राली थी।यह तीनों ट्राली सुबह 7 बजे तुलवाई थी।तीनो ट्राली घर से तोल कर लाये थे जब यह तुलवाई तो जो 36 क्वींटल की ट्राली थी यह 33 क्विंटल निकली और एक ट्राली थी 45 क्वींटल की थी 41 क्विंटल 50 क्विंटल की निकलीएक ट्राली 40 क्विंटल की थी जो 37 क्विंटल निकली ।इसी तरह ग्राम हाकिमाबाद निवासी किसान प्रेम सिंह ने भी इसी तरह गेंहू तुलाई की गड़बड़ी की शिकायत बताई ।