क्षेत्रीय
19-Jun-2022

दो घंटे हुई बारिश से मौसम में ठंडक, खेतों में जमा हुआ पानी जिले के 29 केन्द्रों में संचालित हुई एमपी पीएससी परीक्षा महिला को सांप ने डसा, समय पर ए बुलेंस नहीं पहुंचने से हुई मौत जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है और गत दो दिनों से हो रही बारिश से खेतो व खाली तालाबों में भी पानी जमा होने लगा है। रविवार को सुबह से ही शहर मु यालय सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई जिससे मौसम पूरी तरह ठंडा रहा। बारिश होने से अब किसानों ने भी खेतों में जुताई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। १५ जून को भी जिले में अच्छी बारिश हुई। आज सुबह करीब दो घंटे हुई बारिश से शहर की गलियों में भी पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से कुछ मोहल्लों में पानी जमा हो गया। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बालाघाट। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदिक आते जा रही है वैसे वैसे प्रत्याशी मतदाताओं के पास पहुंचकर क्षेत्र का विकास कराने की बात कर रहे है। इसी क्रम में बालाघाट जनपद के अंतर्गत कोसमी, चिचगांव, खुरसोड़ी, लामता सहित अन्य गांवों में ८ जुलाई को मतदान होना है। लेकिन प्रत्याशी अपने प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है यहां तक की रात में भी बैठके लेकर मतदाताओं के सामने क्षेत्र की विकास कराने की बात कर रहे है। बालाघाट. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित एमपी पीएससी प्री परीक्षा रविवार को दो पॉलियों में संचालित की गई। परीक्षा को लेकर बालाघाट जिले में २९ परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। शहर मु यालय के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में पीएससी परीक्षा के लिए ५०० परीक्षार्थी दर्ज थे जिसमें ३४९ परीक्षार्थी उपस्थित व १५१ परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा सुबह १० बजे से १२ बजे तक प्रथम पॉली व दोपहर २ बजे से ४ बजे तक द्वितीय पॉली में हुई। बालाघाट, परसवाड़ा क्षेत्र के चांगोटोला थाना अंतर्गत ग्राम बटवा में शनिवार की रात एक ४५ वर्षीय महिला को सांप ने डस दिया। महिला की हालत गंभीर होने पर ए बुलेंस को सूचना दी गई लेकिन ए बुलेंस खराब होने की जानकारी दी गई जिससे समय पर ए बुलेंस व वाहन नहीं मिलने से महिला को समय पर उपचार नहीं मिलने के चलते उसकी अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद मौत हो गई। जिससे परिजनों ने ए बुलेंस की लचर व्यवस्था को लेकर आक्रोश भी जताया।


खबरें और भी हैं