क्षेत्रीय
18-May-2021

मप्र में प्राकृतिक आपदा बेमौसम बारिश से कई जिलों में खरीदी के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे किसानो का गेहूं गीला हो गया है । अब गीले हुए गेहूं को उपार्जन केंद्र पर कर्मचारी लेने से इंकार कर रहे है । जो किसानो के साथ धोखा है । इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि तत्काल निर्देश जारी करें । की पूरे मप्र में बेमौसम बारिश से गीले हुए गेहूं को किसानो से बिना रोक टोक के ख़रीदा जाये । ये मांग कांग्रेस ने सरकार से की है । कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि किसान भाई निश्चिंत रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में किसानो के साथ खड़ी है ‌ l


खबरें और भी हैं