क्षेत्रीय
21-Dec-2020

1. 15 दिसंबर को राष्ट्रीय उद्यान कान्हा के क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बैठक आयोजन कर प्रेसनोट जारी किया है। जिसमें नक्सलियों ने हॉल ही में हुई मुठभेंड में नक्सलियों की मौत का बदला लेने और पुरी ताकत के साथ पुलिस से आमना सामना करने का भी जिक्र किया है। इसके साथ ही 9 जुलाई 2019 को लांजी क्षेत्र के सर्रा ग्राम पंचायत के पुजारीटोला में हुई मुठभेंड में मंगेश व नंदा की मौत की भी पुष्टी की है। उन्होने यह भी कहा है कि मुठभेंड में मारे गये कामरेड की शहादतो को बेकार नही जाने देगें और लडाकू संगठन का निर्माण कर बदला लेगें। 2 बालाघाट मसीह समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस को लेकर नगर के मथोडिस्ट चर्च बूढ़ी में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। मसीह समुदाय द्वारा घरों में इस पर्व को मनाने के लिये सजावट व तैयारियां की जा रही है। क्रिसमस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मसीह समुदाय द्वारा मथोडिस्ट चर्च व कैथोलिक चर्च में क्रिसमस पर्व प्रभु यीशु का जन्मदिन प्रभु यीशु की आराधना कर सादगीपूर्ण माहौल में मनाने निर्णय लिया गया है। जिसके चलते चर्च में २५ दिस बर को सुबह ९.३० बजे से १२ बजे तक चर्च आराधना की जावेगी, जिसके बाद सभागृह को बंद कर दिया जायेगा। 3 मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन से लोगों को काम-काज बंद होने व रोजगार प्रभावित होने से बेरोजगारों व पथ विक्रेता को रोजगार देने के लिये योजना प्रारंभ की गई। जिसके तहत पथ विक्रेता स्ट्रीट वेन्डर के लिये पीएम स्व निधि योजना के तहत शासन द्वारा रोजगार के लिये 10000 रूपये का लोन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत बालाघाट नपा में करीब 2126 हितग्राहियों द्वारा आवेदन किया गया जिसमें विभिन्न बैंको द्वारा ७४३ हितग्राहियों का लोन स्वीकृत कर उन्हें लोन स्वीकृत कर दिया गया है और करीब ३०० प्रकरण बैंक में लंबित है। इसके अलावा अन्य हितग्राहियों के आवेदन बैंक द्वारा शासन के निर्धारित मापदंडों पर पात्र नहीं होने पर स्वीकृत नहीं किया गया है। 4 मप्र शासन के द्वारा गत १८ दिसंबर को मप्र के सभी जिलों में किसानो को योजना का लाभ दिलाने की मंशा से किसान सम्मेलन का आयोजन किए जाने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन आदिवासी अंचलो में यह किसान सम्मेलन की धज्जियां उड़ाई जाने का मामला जनपद पंचायत बैहर के ग्राम पंचायत करेली का सामने आया है। जहां पर सरपंच और सचिव ,रोजगार सहायक सचिव के द्वारा आदिवासी अंचलो के किसानो को किसान को योजना का लाभ नही दिए जाने की मंशा से उन्हे किसान सम्मेलन से वंचित रखा गया। 5 भारतीय जनता पार्टी मंडल नगर का प्रशिक्षण वर्ग के शुरुआत दौर में प्रथम दिवस पर मंडल प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे राजकुमार रायजादाजी ने की,जिन्होने प्रथम सत्र का विषय भाजपा का विकास और इतिहास से कार्यकर्ताओं को परिचित कराया गया । वही द्वितीय सत्र में सांसद डा.ढाल सिंह बिसेन एवं राजेन्द्र चौकसे की पस्थिति में सत्र का विषय आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा पर विस्तार से बताया गया। तथा तृतीय सत्र में पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश राव ने की जिस सत्र का विषय विगत छ रूवर्षों में अन्त्योदय प्रयत्न पर विस्तार से बताकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। 6 शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए शासन द्वारा सडक़ो का चौड़ीकरण किया गया लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य की बात तो यह है कि विगत माह से सडक़ो के किनारे डिवाइडर पर लगाए गए बिजली के खंभे आज राजनीतिक दलों के शुभकामना संदेश व दुकानों के विज्ञापन लगाने ेके लिए काम आ रहे है। जिस पर आज तक विद्युत विभाग के अधिकारियो के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। यहां तक की आम्बेडकर चौक से हनुमान चौक तक और मोतीनगर से गायखुरी तक तक बिजली का एक भी खंभा इन विज्ञापनों से अछूता नहीं है। कुछ विज्ञापनों के फ्लैक्स इतने बड़े आकार के हैं जिनसे हादसों का अंदेशा बना रहता है। 7 बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवायें। लोक सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से शिविर लगाकर सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलायें। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड वार एवं श्रमिकों के आश्रय स्थलों पर शिविर लगायें। विशेषकर बुढ़ी, गंगानगर, सरेखा, कोसमी, बैहर चौकी, भटेरा चौकी, मोतीनगर, गायखुरी में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकर्त्ता के भी आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये गये। 8 अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक २१ दिसंबर २०२० को जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर से प्राप्त सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमे बालाघाट तहसील के ग्राम चीचगाँव-बम्हनी मे बैनगंगा नदी के किनारे अलग-अलग स्थानो से ४० बोरियों मे भरा हुआ लगभग १२०० किलो महुआ लाहन जप्त किया गया ।मौके पर कोई आरोपी नही मिलने से सेम्पल लेकर शेष महुआ लाहन नष्ट किया जाकर आबकारी अधिनियम के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। 9 जिला परिवहन अधिकारी अनिमेश गढ़पाल ने आज २१ दिसंबर को कटंगी से नागपुर मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों की आकस्मिक जांच की और बंस संचालकों को निर्देशित किया कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए बसों का संचालन करें। यात्रियों से नियत किराया ही लें, अधिक किराया न लें। कटंगी से नागपुर जाने वाली बसों में यात्रियो से अधिक किराया लिये जाने की शिकायत पर परिवहन अधिकारी द्वारा मोहसिन ट्रेवल्स की बस एवं पवन ट्रेवल्स की बस का ०२-०२ हजार रुपये का चालान काटा गया है। बस संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे परिवहन नियमों एवं कोविड नियमों का पालन करते हुए बसों का संचालन करें और यात्रियों से अधिक किराया न वसूलें। अन्यथा बसों के परमिट निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। 10 महिला नक्सली का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार बालाघाट। किरनापुर थाना अंतर्गत किन्ही पुलिस चौकी के ग्राम बोरबंद के जंगल में गत १२ दिसंबर को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सलीयों को मारकर गिराया था। जिसमें ं महिला नक्सली सावित्री उर्फ भादो और शोभा के मारे जाने की पुष्टी हुई थी। हालांकि शोभा का शव उसके परिजनो को सौप दिया था। लेकिन आज तक महिला नक्सली सावित्री उर्फ आयते के परिजन शव लेने के लिए नही पहुचे जिस पर पुलिस ने सोमवार को महिला नक्सली का अंतिम संस्कार किया। बताया गया कि महिला नक्सली सावित्री उर्फ आयते छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला अंतर्गत गंगालूर की रहने वाली थी। जिस पर मप्र में १० छत्तीसगढ़ मे १ और महाराष्ट्र में ५ अपराध दर्ज थे। सावित्री पर १४ लाख का ईनाम था। जिसे बीते दिनो बालाघाट पुलिस ने नक्सली मुठभेड़ में मार गिराया था।


खबरें और भी हैं