क्षेत्रीय
04-Jun-2022

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने पंचायत के निर्वाचन को निष्पक्ष, भयरहित और शांतिपूर्ण संपन्न कराने असवार थाने में ग्राम के प्रबुद्धजन के साथ बैठक लेकर निर्वाचन के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा की, इसी के साथ उन्होंने क्षेत्रीय प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को भी निर्वाचन व्यवस्थित,निष्पक्ष, भयरहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असवार में पंचायत निर्वाचन के लिये बनाए गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजन से चर्चा कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की समझाइश दी। और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दबोह में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।


खबरें और भी हैं