क्षेत्रीय
10-Mar-2021

ग्राम पंचायत झालकी मैं "कृषक जागरूकता कार्यक्रम" रखा गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय सीहोर के डीन डॉक्टर एच डी वर्मा ,पूर्व डीन डॉ राजेश वर्मा, नोडल अधिकारी डॉ एस एस कुशवाहा ,डॉ.एम डी व्यास ,डॉ.एन .के .पाठक ,डॉ,आर .के जयसवाल , डॉ आर सी जैन , डॉ बी के शर्मा ,डॉ एस एस तोमर , चंद्रपाल सिंह दरबार सज्जन सिंह नर्मदा प्रसाद कैलाश पालीवाल कृपाल सिंह पंकज सिंह मोर सिंह ठाकुर आदि कृषक एवं ग्राम के वरिष्ठ एवं युवा साथी उपस्थित थे , सर्वप्रथम अतिथि द्वारा मां सरस्वती को पूजन दीप माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात अतिथियों का ग्राम के वरिष्ठ द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ एसएस तोमर द्वारा अतिथियों का परिचय एवं चंद्रपाल सिंह दरबार द्वारा खेती को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाए और खेती के अलावा हमारे किसान भाई आमदनी कैसे बढ़ा सकते है इस और पधारे हुए कृषि विद्यालय की वैज्ञानिक से बताने का आग्रह किया गया


खबरें और भी हैं