क्षेत्रीय
02-Dec-2020

1 धीरे धीरे पेट्रोल के बढ़ते दामों ने कब जेब काटनी शुरू कर दी यह पता ही नही चला। एक तारीख से भले ही पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े लेकिन पिछले 8नवंबर से पेट्रोल के एक लीटर के जो दाम 90.40 रुपए थे वे 2 दिसंबर तक 92 रुपए तक पहुंच गए। अचरज क ी बात तो यह थी कि पेट्रोल के दाम इतनी धीमी गति से बढ़े कि लोगों को इसके बढ़े हुए दामों की जानकारी तक नहीं हुई। आज कुछ लोगों से पेट्रोल के दामों के बढ़े दामों के बारे में जानकारी ली तो उन्होने अनभिज्ञता ही जताई वहीं एकाएक गैस के दामों में 50 रुपए का इजाफा एक दिसबंर से हो गया। जिसके बाद जो गैस 618 रुपए में मिल रही थी वह 668 रूपए में मिलेगी। 2 छिंदवाड़ा प्रवास में पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने 15महीने की कांगे्रस सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि जैसे अंग्रेजों ने पूरा देश लूटा वैसे ही15 महीने में कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को लूटा और उसकी चीख पुकार अभी तक चल रही है। लेकिन बिजली मंहगी होने से लेकर, छिंदवाड़ा के प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट, कर्मचारियों क ी कमी आदि सवालों के जवाब ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट न देकर उन्होने गोल मोल ही दिय्या। 3 नए साल से नए पार्क का आनंद शहर की जनता को मिल सकता है। निगम आयुक्त हिमांशु सिंह द्वारा 01 जनवरी 2021 से शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं। बुधवार को निगम की टीएल बैठक में उन्होने अमृत योजना अंतर्गत बनाए गए धरमटेकड़ी पार्क को शुरू करने के साथ कई आदेश जारी किए। उन्होने अधिकारियेां को अमानक पालीथीन जब्त करने संबंधी कार्रवाई हर दिन करने के निर्देश जारी किए। इसके अलावा सीवरेज रेस्टोरेशन, सडक़ पर गड्ढे, आवारा पशुओं, आंगनवाड़ी भवन,जर्जर भवन गिराने, शौचालयों, गणवेश, अवैध निर्माण, आवास योजना, सीएम कन्या विवाह, सहित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा टीएल बैठक में हुई है। 4 देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन देने के लिए सौसर के पूर्व विधायक रामराव महाले के नेतृत्व में किसानों ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम नायब तहसीलदार छवि पंत को ज्ञापन सौपा । इस दौरान किसान संगठन प्रमुख ज्ञानेश्वर गावंडे यशवंतबापू बोबडे, संतरा उत्पादक किसान दीपक कुराडे, मुरली पाटिल, जोशना पत्रिकर सुधाकर लोड़ेकर, दीपक सिंह दद्दधाए, अरुण खुलगे, एड सचिन खंडाइत, सुधाकर चैरे आदि उपस्थित थे। 5 जनपद पंचायत हर्रई के बटकाखापा क्लस्टर की 34 ग्राम पंचायतो में अनुश्रवण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर सौरभ सुमन ने ग्रामों का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और शासकीय अमले को विकास कार्यों का निर्माण समय सीमा के अंदर, गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये । इस दौरान ग्राम बटकाखापा में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया गया व सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, सहित अन्य स्थानीय अमला उपस्थित था । 6 जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 84 हैं जो यातो होम आइसोलेशन में हैं या फिर जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में अपना इलाज करवा रहे हैं। बुधवार को 7 पाजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2136दर्ज हो चुकी है।जिसमें 2013 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। वहीं 39 संक्रमितों की इस बीमारी से जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार 268 सैंपलों की रिपोर्ट पैथालाजी से आना शेष है। वर्तमान में जिले में कुल 43 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं। 7 रामाकोना स्कूल में बाल संरक्षण क्लब का गठन हुआ है। यूनिसेफ, आवाज संस्था एवं मध्य प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश इन तीनो के संयुक्त तत्वाधान में संपूर्ण मध्यप्रदेश में बालकों पर होने वाले शारीरिक अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत आने वाले रासेयो युक्त महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में बाल संरक्षण क्लब का गठन किया। क्लब के संरक्षक एवं संस्था प्राचार्य ए एच खान ने बताया कि यह क्लब क्षेत्र में बाल शोषण, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी , बाल भिक्षावृत्ति, बाल अपराध एवं बालकों के साथ क्रूरता व लैंगिक शोषण को रोकने हेतु विभिन्न जन जागरूकता अभियान चलाएगा। 8 न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ द्वारा कलेक्टर कार्यालय में पुरानी पेंशन सहित वार्षिक वेतन वृद्धि, क्रमोन्नति, एरियस आदि के दो ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिए गए। संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सूर्यवंशी ने बताया कि नई पेंशन प्रणाली के कारण आज जो भी कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं उन्हे हजार पांच सौ ही पेंशन मिल रही है वहीं उन्हे उनका ही जमा पूरा पैसा नहीं मिल रहा है। 9 मक्का का समर्थन मूल्य 1865 रुपए है लेकिन बाजार भाव 11 से 12 सो रुपए लेकिन ऐसे समय में भी ना ही तो राजनीतिक दल किसानों का सहयोग कर रहे हैं और ना ही सरकार इनकी सुध ले रही है । राष्ट्रीय किसान मजदूर चाँद तहसील अध्यक्ष बब्बरसिंह धाकड़ ने जल्द से जल्द सरकार किसानों का समर्थन मूल्य पर मक्के की खरीदी करे अन्यथा उग्र आंदोलन होगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। 10 विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर 2020 के अवसर पर जिले में स्वास्थ संस्थाओं में अनेक प्रकार की जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई । जागरूकता गतिविधियों में सीएमएचओ कार्यालय से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी सीएमएचओ डॉ चैरसिया द्वारा दिखाई गई। साथ ही विकास खंडों में जागरूकता हेतु रथ भेजा गया । 11 कोरोना से मुक्ति एवं समाज में सुख शंाति की कामना लेकर 51 भक्तों का एक जत्था अमरवाड़ा से जामसावली चमत्कारी हनुमान मंदिर पैदल पहुंच रहा है। इस दौरान उनके पास हनुमान जी को समर्पित करने के लिए एक गदा भी है। यात्रा का नेतृत्व कर रहे सुजीत नेमा ने बताया कि वे 14 साल से ऐसी यात्रा कर रहे हैं। बता दें कि अमरवाड़ा से जामसांवली सौ किमी से अधिक है। 12 छिंदवाड़ा का अध्यापक क्रमोन्नति का मामला भोपाल पहुँच गया है अध्यापकों की क्रमोन्नति के लिए प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौपकर स्कूल शिक्षा विभाग से अध्यापकों के लिए क्रमोन्नति की मांग की गई। ज़िले में विगत दो वर्षों से अध्यापकों का क्रमोन्नति संबंधी मामला लंबित है,प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के पश्चात भी छिंदवाड़ा जिले में अध्यापक क्रमोन्नति से वंचित है अध्यापकों की क्रमोन्नति संबंधी मांग को मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय महामंत्री हेमंत चांद द्वारा विगत दिवस प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल अरुण रश्मि शमी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 13 जुन्नारदेव शासकीय चंद्रशेखर स्कूल के सामने क्रिकेट मैदान सफाई के लिए वार्ड के खिलाड़ियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम का ज्ञापन इंजीनियर देवेंद्र डेहरिया को सौंपा द्य इस ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता प्रस्तावित है । खेल मैदान की सफाई जेसीबी मशीन से कराने की मांग आकाश नगमे, लल्लू सिंह यादव शहरीन खान, राहुल विनोद प्रत्येक पंकज सोनिक, गोपाल आफताब जफर विमल, आदि खिलाड़ियों ने ज्ञापन सौंपा कर किया है द्य 14 जुन्नारदेव नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने बाजार के अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाकर थाने के सामने , सड़क के किनारे लगी दुकानों व केबिनों को हटाया। दुकान हटाते समय कई व्यापारी आक्रोशित भी हुये ।उंन्होने मांग की है रोजगार के लिए बाजार में उन्हें भी जगह दी जावे द्य अतिक्रमण हटाने नगरपालिका के आरआई आरके सोनी , लक्ष्मी सक्सेना एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे 15 बुधवार को खनि निरीक्षक महेश नगपुरे एवं स्वाति ठाकुर के द्वारा तहसील तामिया एवं परासिया अंतर्गत क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करते हुए तामिया क्षेत्र में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए तीन वाहन जप्त किए गए। जांच के दौरान एक ट्रेक्टर तथा डम्पर, खनिज गिट्टी लेकर बिना अभिवहन पास के तथा एक डम्पर खनिज गिट्टी का ओवरलोड करते हुए मिला। जबकि ग्राम न्यूटन में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी ज़ब्त किया गया। उक्त चारो वाहनों को खनिज नियमो के अंतर्गत जप्त कर थाना परिसर तामिया एवं न्यूटन की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। साथ ही ग्राम लहगडुवा कजरा मार्ग पर खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन करने पर एक पोकलैंड व दो डम्पर को जप्त किया गया है। 16 कृषि उपज मंडी कुसमेली में व्यापारियों ने मंडी शुल्क के लिए जो खाता अटैच कर रखा है अब उसमें राशि आना शुरू हो गई। यह प्रदेश सरकार के उस आदेश के बाद शुरू हो गया जिसमें 14 नवंबर से तीन माह के लिए मंडी टैक्स डेढ़ रुपए सैकड़ा से घटाकर पचास पैसे कर दिया गया। जिन व्यापारियों ने उस दौरान मंडी टैक्स चुका होगा अब उसका जो भी अंतर है वह मंडी बोर्ड के द्वारा व्यापारियों के खाते में वापस किया जा रहा है। 17 पानी के लिए पड़ोसी किसान के कुंए पर निर्भर कुसमेली मंडी को आज निजात मिल गई। मंडी परिसर में लगे हुए एक बोर की मोटर को ठीक करके आज बोर में उतार दिया गया। मंडी परिसर में दो बोर हैं जिसमें एक बोर की मोटर विगत कई महीनों से खराब थी वहीं दूसरा बोर मंडी परिसर में काम कर रही निर्माण एजेंसी का बताया जा रहा है और उसमें पानी कम मात्रा में है। प्रभारी मंडी सचिव एसडी अहिरवार ने बताया कि दूसरा बोर अभी मंडी को हैंडओवर नहीं किया गया। लेकिन पानी की समस्या का अब निदान हो गया।


खबरें और भी हैं