क्षेत्रीय
15-May-2021

भोपाल के बड़े तालाब में वीआईपी रोड पर से शनिवार सुबह बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा ने छलांग लगा दी। पानी में गिरने के बाद लड़की जान बचाने के लिए छटपटाने लगी। यह देख लोगों ने उसका वीडियो बनाते हुए हाथ पैर चलाने के लिए कहा। कुछ देर तक वह हाथ-पैर चलाती रही, जिससे वह थक गई और पानी में डूबने लगी। लोगों को लगा कि वह डूब रही है, लेकिन लड़की ने पूरी ताकत से पैर हाथ पैर चलाने शुरू कर दिए। बीच-बीच में वह बेहोश जैसी हो जाती, लेकिन फिर सांसें वापस आ जातीं। इसी दौरान एक युवक ने पानी में छलांग लगाकर लड़की को किनारे पर ले आया। वह छात्रा का बड़ा भाई निकला। बाद में गोताखोरों की मदद से लड़की को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि भाई ने पुलिस को बताया कि वह कैमरे वाला मोबाइल की जिद कर रही थी। शनिवार सुबह इसी बात को लेकर वह नाराज हो गई। मैंने उससे कहा था कि कर्फ्यू के कारण दुकानें नहीं खुल रहीं हैं। दुकान खुलने पर दिला देंगे। इस पर वह स्कूटी लेकर घर से निकल गई।


खबरें और भी हैं