क्षेत्रीय
21-May-2021

तीसरी लहर को लेकर एक्टिव दिखे जयसवाल मजदूरों के नाम से फर्जीवाड़ा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाई 1 तीसरी लहर को देखते हुए विधायक प्रदीप जायसवाल ने लिया अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा.. 2 मजदूरों के नाम पर सरपंच और रोजगार सहायक कर रहे फर्जीवाड़ा 3 विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा -वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाई 1 कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गुरुवरा को विधायकऔर मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ... जायसवाल ने10 बेड के कोविड अस्पताल के लिए भविष्य में पडने वाली संसाधनों की आवश्यकता पर प्रमुखता से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए । निरीक्षण के दौरान उन्होने फीवर क्लीनिक और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.. साथ ही.. सीएचएमओ डॉ.मनोज पांडे के कहने पर एनआरसी केंद्र, प्रसूती और जच्चा-बच्चा वार्ड का भी निरीक्षण किया .. 2 कोरोना संकट के इस काल में एक तरफ सरकार जहां गरीबों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बहुत सारे कदम उठा रही है ,वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोजगार के कार्यक्रम भ्रष्टाचार और अपना घर भरने का साधन बना हुआ है ,ऐसा ही एक मामला किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़गांव में देखने को मिला.. जहां सरपंच और रोजगार सहायक ने सरपंच के परिवार, होटल वाले, ऑटो चालक, मेट्रो के परिवार, सोसाइटी वालों के नाम फर्जी मस्टररोल में भरकर शासकीय राशि की लूट मचा रखी है वास्तविक मजदूरों को कुछ नहीं मिल रहा है । फर्जी मजदूरों की मास्टर रोल में हाजिरी डालकर उन्हें ₹190 रुपए शासन द्वारा प्रदत्त की गई राशि दी जाती है... 3 जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में विधायक गौरीशंकर बिसेन ने सरकार द्वारा कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए बनाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी...उन्होने कहा कि जिले में कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिवार को सहायता राशि भी दिलाई जायेगी। साथ ही कहा कि इन दिनों जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है, अगर ऐसा कोई पाया जाता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पूर्व कृषि मंत्री व वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि जिले में अगर कोई भी व्यक्ति जिसकी कोरोना संक्रमण से मौत हुई है तो उसकी जानकारी दे जिससे की उस परिवार को सहायता राशि प्रशासन से मिल सके ... 4 गत माह से देश भर मे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से गरीबों का हाल बेहाल हो गया है। जिससे उनके काम धंधे बंद होए है। फिर भी विद्युत कंपनी के द्वारा अधिक बिजली बिल थमा कर उन परएक भार सौपने का काम कर रही है। जिस पर शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ६ माह का बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन मे बताया गया कि गरीब व मजदूर वर्ग द्वारा विभिन्न समूहों सेए माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों सेए बैंको से विभिन्न प्रकार के छोटे छोटे ऋण लिया करते है। ये सभी संस्थाएं अभी विपरीत समय में भी इन गरीबों से अपनी किश्तें सख्ती से वसूल कर रही है 5 कोरोना काल कि तीसरी लहर के लोगों को रोजगार देना सबसे बड़ा चुनौती बना हुआ हैं। शहरों में लॉकडाउन लगने के कारण प्रवासी मजदूर अब पुनरू अपने घरों की ओर आ रहे है। वहीं ग्रामीणांचलों मे कोंरोना महामारी को लेकर मजदूरों को रोजगार देने का सवाल बना हुआ हैं। ऐसे ही जनपद पंचायत किरनापुर मुख्यलय के ग्राम पंचायत बेलगांव के अन्तर्गत ग्राम गोपालपुर के विषम परिस्थितियों में ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा के तहत कार्य प्रारम्भ करके लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम पंचायत ७ लाख ९८ हजार रुपयों कि लागत में बाढ का पानी नियन्त्रण करने हेतु आखर तालाब जल निकासी मार्ग का निर्माण करने का मनरेगा के तहत कार्य १८५ मजदूर देना है, किन्तु गोपालपुर में आज प्रथम दिन में मजदूर ५२कार्य पर उपस्थित है एवं उसी प्रकार बेलगांव में १२०,बटामा ५६, में मजदूर कार्य कर रहे हैं। मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है जिसके तहत ग्राम के मजदूरों को रोजगार मिलने से काफी ख़ुशी है। एवं मजदूरों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो रहीं है। 6 विगत 1 वर्ष पूर्व से जिले के बस आपरेटर्स अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है। फिर भी सरकार के द्वारा इनकी मांगो को पूरा नही किया गया और इस बार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से बसो के पहिए फिर थम गए है। लेकिन बसो के पहिए न चलने के कारण बस आपरेटरो पर टैक्स की मार आने लगी है। जिसके कारण अब वह बसो को बंद करने के आदेश को लेकर हाईकोर्ट की शरण मे पहुचने की तैयारी कर ली है। हालांकि इस संबध मे बस एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश चैहान ,सचिव श्याम कौशल ने बताया है कि कलेक्टर के द्वारा दिया गया पूर्व मे बसो को बंद करने के आदेश को हाईकोर्ट मे चेलेंज देने की तैयारी कर ली गई है। 7 प्रदेश के राज्यमंत्री एवं बालाघाट व सिवनी जिले के कोविड प्रभारी रामकिशोर कावरे ने आज गायखुरी, नर्मदा नगर, सरेखा के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की वैक्सीन का टीका लगवाने आए लोगों से बात भी की। उन्होंने इस दौरान वहाँ की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य अमले को आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर फैले भ्रम का निदान करने के निर्देश भी दिये। मंत्री कावरे ने कहा कि कोविड वेक्सीन टीकाकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न धर्मावलंबियों को भी जनजागरूकता अभियान में शामिल कर जागरूकता लायी जाये। उन्होंने ग्रामीणों की सुविधा के लिये अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रो में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने के भी निर्देश दिये। 8 ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि अवसर पर आतंकवाद विरोध दिवस मनाते हुए शपथ ग्रहण की गई, इस अवसर पर लालबर्रा ग्राम प्रधान अनीस खान ने सभी को शपथ दिलाई जिसमे ग्राम सचिव केशव महोबे, सहायक सचिव कृष्ण पंचेस्वर, सहित ग्राम पंचायत कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।


खबरें और भी हैं