1 नगर कांग्रेस कमेटी में कोरोन से बचाव के लिये के्रंद्र सरकार द्वारा करवाये जा रहे टीकारण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस विषय को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के महोदय के नाम पर जिला कलेक्टर कार्यालय में सौंपा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि वैक्सीनेशन में पहले अन्य देशों को महत्व दिया गया है जो गलत है। 2 बीते चार दिनों से जूनियर डॉक्टर्स असोसिएशन व प्रदेश सरकार आमने सामने हो गए है,,जहा बीते चार दिनों से जूडा डॉक्टरों ने मध्यप्रदेश में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे है । हाई कोर्ट में लगी जनहित याचिका में हाई कोर्ट ने जूनियर डॉक्टर्स को फटकार लगाते हुए 24 घँटे का अल्टीमेटम देकर काम पर वापिश लौटने के आदेश जारी किए साथ ही राज्य सरकार को आदेश दिए कि अगर जूनियर डॉक्टर्स काम पर नही लौटते है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। हाई कोर्ट की फटकार और आदेश के बाद जूनियर्स डॉक्टरों ने मध्यप्रदेश के सभी मेडिकल अस्पतालों में डीन को सामूहिक इस्तीफा दे दिया,,, और हाई कोर्ट के आदेशों को न मानते हुए हड़ताल जारी रखने की बात पर अडिग़ रहने की बात कही। 3 रेमडेेसिविर इंजेक्शन मामले में जबलपुर पुलिस अब साइंटिफिक तरीके से आगे बढ़ रही है... इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने आरोपी सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंग मोखा के घर के गार्डन से बरामद नकली रेमदेसीविर इंजेक्शन कि टूटे हुए वायल के टुकड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा है, इसके साथ ही वाइल के कुछ टूटे हुए टुकड़ों को रेमदेसीविर इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी को भी भेजा है जिससे यह निश्चित किया जा सके की तोड़े गए वायल नकली रेमदेसीविर इंजेक्शन के ही थे.... इधर एसआईटी ने गुजरात की जेलों में बंद इस मामले के अन्य आरोपी सपन जैन और सुनील मिश्रा का प्रोडक्शन वारंट लेने की कोशिशें तेज कर दी हैं और जल्द ही इन दोनों आरोपियों को जबलपुर लाकर पूछताछ की जाएगी.... 4 कोरोना संक्रमण के बीच अपनी मांगों को लेकर बीते 4 दिनों से मध्य प्रदेश के तमाम जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की बेपटरी हो गई है लिहाजा इसको लेकर हाईकोर्ट ने गंभीरता दिखाई और तमाम जूनियर डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे में अपनी हड़ताल खत्म कर वापस काम पर लौटे, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के समय हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों के कृत्य की निंदा की है साथ ही कहा है कि इस विपत्ति के समय जबकि जनता को उनकी खास जरूरत है बावजूद इसके हड़ताल पर जाना कहीं से भी सही नहीं है, 5 कुंडम के भूखा देवरी से बोरवेल कर जबलपुर लौट रहा बोरवेल ट्रक मशीन अमरा गांव के पास गहरी खाई में पलट गया। वाहन में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे। एक मजदूर ढाई घंटे तक बोरवेल मशीन के नीचे दबा रहा। क्रेन की मदद से उसका शव निकाला जा सका। चार अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जबलपुर टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में नागपुर की महिला डॉक्टर संगीता पटेल को जबलपुर में गिरफ्तार किया है। महिला डॉक्टर पर आरोप है कि उसने जबलपुर के एक डॉक्टर नीरज साहू के साथ मिलकर महंगे कीमत पर इंजेक्शन बेचती थी। एसटीएफ ने गिरोह का भंडाफोड़ 20 अप्रैल को ही कर लिया था, लेकिन इसकी कड़ी जुड़ती जा रही है। 7 कोरोना से मृत मरीजों की वास्तविक संख्या छुपाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक तथा जस्टिस अतुल श्रीधरन की युगलपीठ ने याचिका की प्रति केन्द्र व राज्य सरकार सहित इंडियन मेडिकल काउसिंल के अधिवक्ताओं को देने के निर्देश दिए हंै। युगलपीठ ने इस संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त कर जवाब पेश करने निर्देश जारी किए हैं। सागर रहली निवासी हेमंत हजारी की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि कोरोना संक्रमण से हुई मौत के वास्तविक आंकडे छुपाकर जनता को भ्रमित किया गया। 8 आज से जबलपुर नगर निगम व छावनी परिषद में दाएं-बाएं पद्धति के अनुसार दुकानें खोली जा सकेंगी। हालांकि, प्रतिबंधित गतिविधियों के लिए ये नियम लागू नहीं होगा। जिला दंडाधिकारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना कर्फ्यू से दी गई छूटों और प्रतिबंधित गतिविधियों के बारे में 31 मई को जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है। संशोधित आदेश के मुताबिक जबलपुर नगर निगम और छावनी परिषद जबलपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित गतिविधियों से संबंधित दुकानों को छोड़कर एक दिन दाएं और एक दिन बाएं की ओर की सभी दुकाने खोली जा सकेंगीं। यह आदेश आज से प्रभावी हो गया है। शहर में आज दुकानें इसी तर्ज पर खोली गईं। 9 जबलपुर सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (सीओडी) से चोरी गई 70 एके-47 राइफल के मामले में एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए के मुताबिक इस तस्करी में जबलपुर सीओडी का पूर्व आर्मोरर पुरुषोत्तम लाल रजक असेंब्लर का काम करता था। एनआईए ने चार्जशीट दाखिल करने के बाद प्रेस रिलीज जारी करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया है। एनआईए प्रेस रिलीज के मुताबिक 70 रिजेक्ट की गई राइफल्स के चोरी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। 10 नगद भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आज नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर रहे और नगर निगम से संबंधित काम करवाने के लिये लोगों को यहां वहां भटकना पड़े। लोग रोजाना की तरह कर जमा करने और प्रमाण पत्र बनवाने नगर निगम तो पहुंचे पर कुर्सियां खाली मिली। निगम कर्मचारियों ने आज हड़ताल के दौरान प्रदर्शन भी किया।