बैहर क्षेत्र मे बढ़ते कोरोना संक्रमण और इससे जुृझते लोगो के लिए बैहर और बिरसा में चिकित्सा व्यवस्था सृदढ़ करने के लिए क्षेत्रीय विधायक संजय उइके ने कल मंत्री रामकिशोर कावरे के समुख समस्या रखी और सहयोग देने का आगृह किया। मंत्री कावरे ने हाथ खड़े करते हुए स्पष्ट कह दिया कि शासन मदद करने की स्थिति में नही है। इसके पश्चात संजय उइके ने लांजी की तर्ज पर अपने क्षेत्र में व्यवस्था सुधारने के लिए स्वंय वे और जनसहयोग से कोरोना मरीजो के ईलाज बेहतर हो इसके लिए सुविधा जुृटाने का निर्णय लिया पुलिस थाना परसवाड़ा अन्तर्गत जटाल जलाशय में मिली अज्ञात महिला की शिनाख्ती कर आरोपियों को पकड़ने में परसवाड़ा पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। ज्ञात हो कि विगत ०५ मई को परसवाड़ा मुख्यालय से करीब ०५ किलोमीटर दूर परसवाड़ा से बड़गांव मार्ग में स्थित जटाल जलाशय के एक कुआं नुमा वाल में एक अज्ञात महिला अर्ध्दनग्न हालत में शव प्राप्त हुआ था जिले में गत एक सप्ताह से मौसम में हो रहे बदलाव व बारिश से मौसमी फलों एवं हरी सब्जियों को नुकसान हो रहा है। रविवार को सुबह हल्की बारिश हुई उसके बाद दोपहर में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। लेकिन शाम ४.३० बजे के बाद आंधी व बारिश होने से आम जनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दो-तीन दिनों से हो रही बारिश में खरीफ सीजन की समर्थन मूल्य में खरीदी गई खुले में रखी धान के बोरे भींगने से नुकसानी हो रही है। गत एक सप्ताह से मौसम खराब हो रहा है लेकिन जि मेदार अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खुले में रखी धान को भींगने से बचाने पु ता इंतजाम नहीं किया जा रहा है। धान के बोरों पर तिरपाल ढंकी हुई है महामारी का ऐसा दौर है कि उपचार के लिए पूरे देशभर में हाहाकार मचा हुआ है, कोरोना मरीजों की प्रतिदिन भारी संख्या में आॅक्सीजन की कमी से मौत हो रही है, इस बीच क्षेत्र के लिए सुकूनभरी खबर आयी है कि अपने लांजी-किरनापुर विधानसभा क्षेत्र को आॅक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने हेतु क्षेत्रीय विधायक सुश्री हिना कावरे ने आॅक्सीजन प्लांट बनाने के प्रयास प्रारंभ कर दिए तथा उक्त प्लांट हेतु ३५ लाख रूपए की राशि विधायक निधी से देने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह आॅक्सीजन प्लांट सिविल अस्पताल लांजी परिसर में ही लगाया जाएगा ताकि यहां से आॅक्सीजन मरीजों को सीधे वार्ड में सेंट्रल पाईप लाईन के जरिये सप्लाई की जा सकेगी। शहर के गोदिया रोड़ स्थित निदान हास्पीटल मे विगत माह से कोविड मरीजो का ईलाज किया जा रहा था। जिसे क्षेत्रवासियो की शिकायत पर प्रशासन के द्वारा अनुमति निरस्त कर दिया गया था। लेकिन प्रशासन ने कोविड संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने पुन: निदान हास्पीटल को कोविड मरीजो का ईलाज और नए मरीजो की भर्ती करने की अनुमति प्रदान करने से यह स्पष्ट हो गया कि अब फिर से होगा कोरोना का निदान वीरता शौर्य पराक्रम संघर्ष व दृढ संकल्प के प्रतीक शूरवीर सम्राट महाराणा प्रताप जी की ४८१ वीं जयंती राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुऐ सादगी के साथ में मनाई गई । इस अवसर पर राजपूत समाज के नगर अध्यक्ष ठाकुर अमर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जी का जीवन हमें उच्च लक्ष्यों के लिये संघर्ष की प्रेरणा देता रहेगा। महाराणा प्रताप की अदम्य वीरता तथा देशभक्ति की भावना असंख्य भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी ए जिन्होंने राष्ट्रधर्म रक्षार्थ आजीवन माँ भारती के लिए शौर्य और पराक्रम से लड़ते रहे लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा लेकिन धर्म नही बदलूंगा उन्हीं की प्रेरणा से हम सभी स्वजातीय बन्धुओं व बहनों ने संकल्प लिया आज दिनांक ९ मई को बालाघाट कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन द्वारा आयोजित १०० यूनिट रक्तदान अभियान कार्यक्रम में उपस्थित होकर मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने रक्तदान सेवा कार्य अभियान को प्रोत्साहित किया। बालाघाट नगर के व्यापारी बंधुओं की पहल पर आज राष्ट्रीय आयुष मिशन मध्य प्रदेश ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वेन का बालाघाट नए राम मंदिर के सामने आगमन हुआ जिसमें शहर के व्यापारी बंधुओं द्वारा लगभग १०० यूनिट के बराबर रक्तदान किया गया।