क्षेत्रीय
16-Mar-2021

बैंकों के निजीकरण का विरोध यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन शुजालपुर द्वारा विरोध किया गया भारत सरकार के बैंकों का निजीकरण फैसले का विरोध करते हुए बैंक कर्मचारियों ने 2 दिन का हड़ताल किया उनका कहना है कि बैंक का निजी करण बंद किया जाए बैंक को किसी तरह ना बेचा जाए आज बैंक की सुविधा गरीब एवं मध्यम वर्ग को आसानी से मिल जाती है बिना किसी चार्ज दिए अगर बैंक का निजीकरण कर दिया गया तो गरीब एवं मध्यम वर्ग को बैंक से होने वाली सुविधाओं का चार्ज भी देना पड़ सकता है इसको लेकर हम बैंक कर्मचारी विरोध कर रहा है


खबरें और भी हैं