1. बालाघाट जिले की दो नगर पालिका की कमान इस बार नारी शक्ति के हाथो मे रहेंगी। गौरतलब है कि भोपाल में नगर पालिका अध्यक्ष और महापौर पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी करा ली गई है। इसमें बालाघाट और वारासिवनी नगर पालिका अध्यक्ष पालिका के लिए अनारक्षित महिला का आरक्षण किया गया है। इसी के साथ भाजपा और कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी के संभावित उम्मीदवारो के बीच अध्यक्ष पद का त्रिकोणीय मुकाबला संभावित है। 2 बालाघाट जिले में कस्टम मिंलिग के माध्यम से चांवल प्रदाय करने की आड में पशु आहार स्तर का चांवल खपाने की कवायद विगत ४-५ वर्षों से निरंतर की जा रही है लेकिन इतने वर्षों के अंतराल में अमानक स्तर के चांवल के लाट अमान्य कर दिये जाने के बाद भी किसी राईस मिलर्स गुणवत्ता निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही नही की गई। इन विसंगतियों के चलते ही मिलर्स और अधिकारियों की संलिप्तता तथा तयशुुदा कमीशन वसूली की आड में उपभोक्ताओं की थाली में पशु आहार स्तर का चांवल परोसा गया है। इस बात का खुलासा कटंगी के सेलवा स्थित गोदाम में रखे चांवल के स्टेग की भारतीय खादय निगम के अधिकारियों द्वारा रिकेटेग्राईजेशन किये जाने हेतु की गई जांच में हुआ है। 3 चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरवाही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत केप निर्माण कार्य सेवा सहकारी समिति चांगोटोला द्वारा अनाज धान के भंडारण हेतु निर्माण कार्य किया गया है जिसमें लागत राशि १३ लाख ८ हजार रुपये प्रशासन द्वारा स्वीकृत कि गई है १३ लाख की राशि का बंदरबांट किया गया । लेकिन अभी तक निर्माण कार्य के समय ना तो कोई वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच पड़ताल की और ना ही कार्य को विधिवत रूप से करवाया गया है । जबकि उक्त केप में मजबूती से कार्य करना था परंतु चमरवाही पंचायत के सरपंच होमेश्वर बिसेन ने राशि का बंदरबांट एवं जल्दी कार्य कराने की धून में भरन मिट्टी का तो करवा ही दिया और जल्द ही ऊपर से कंाक्रीट कर दिया। 4 बालाघाट नगर के विभिन्न वार्डाे में खाली प्लाटों में पनप रहे बेशरम व कचरों की झाडिय़ों एवं गंदगी से आस.पास के रहवासी परेशान है। लेकिन नगरपालिका के द्वारा प्लाट मालिकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है न ही गंदगी की सफाई कराई जा रही है। गंदगी के चलते सूअरों का आतंक है और मच्छर भी पनप रहे है जिससे संक्रामंक बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। गौरतलब हो कि नगर की वार्ड नंबर ३२ शारदा नगरए वार्ड ३३ पॉलीटेकनिक कॉलेज के पीछे वार्ड १ भटेरा चौकी वार्ड ११ बूढ़ी सहित अन्य वार्डाे में खाली प्लाटो में गंदगी से समस्याओं से वार्डवासी परेशान हो रहे है। 5 आम जन को गुणवत्तायुक्त मिलावट रहित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिले में भी मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच की जा रही है। इसी कड़ी में ९ दिसंबर को खाद्य खुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा नवेगांव ओरम सिटी के पास बैरियर लगाकर दूध वालों की सघन जांच की गई। 6 बालाघाट बिना किसी सूचना के अपने कर्त्तव्य से लंबे समय से अनुपस्थित पाये जाने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा महेश्वरी ने 9 शिक्षकों एवं 4 भृत्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यो न उनके विरूद्ध निलंबन की अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। इन कर्मचारियों को सात दिनों के भीतर संकुल प्राचार्य के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।