इछावर तहसील के ग्राम ब्रिजिशनगर में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा इछावर द्वारा किसान मिलन समारोह का आयोजन किया शाखा प्रबंधक पल्लवी व्यास की अध्यक्षता में किया गया। इसमें ब्रिजिशनगर सहित आस-पास के कई पंचायतों के बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। इस दौरान इछावर शाखा प्रबंधक पल्लवी व्यास ने कहा कि एसबीआई का इछावर शाखा क्षेत्र के किसानों को केसीसी,दुधारू पशु व अन्य कृषि लोन उपलब्ध करा कर आर्थिक विकास करने को कृतसंकल्पित है। किसानों को आसानी से लोन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने किसानों से बैंक द्वारा उनकी सुविधा के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक जैन,नाबार्ड अविनाश तिवारी,मुख्य प्रबंधक अनुपम कुमार सिंह,एडीबी शाखा प्रबंधक कैलाश पवार,इछावर शाखा प्रबंधक पल्लवी व्यास,सहायक प्रबंधक सौरभ परमार,ब्रिजिशनगर नगर सरपंच गुड्डीबाई ज्ञानसिंह राठौड़ सहित कई अन्य मौजूद थे।इछावर तहसील के ग्राम ब्रिजिशनगर में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा इछावर द्वारा किसान मिलन समारोह का आयोजन किया शाखा प्रबंधक पल्लवी व्यास की अध्यक्षता में किया गया। इसमें ब्रिजिशनगर सहित आस-पास के कई पंचायतों के बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। इस दौरान इछावर शाखा प्रबंधक पल्लवी व्यास ने कहा कि एसबीआई का इछावर शाखा क्षेत्र के किसानों को केसीसी,दुधारू पशु व अन्य कृषि लोन उपलब्ध करा कर आर्थिक विकास करने को कृतसंकल्पित है। किसानों को आसानी से लोन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने किसानों से बैंक द्वारा उनकी सुविधा के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक जैन,नाबार्ड अविनाश तिवारी,मुख्य प्रबंधक अनुपम कुमार सिंह,एडीबी शाखा प्रबंधक कैलाश पवार,इछावर शाखा प्रबंधक पल्लवी व्यास,सहायक प्रबंधक सौरभ परमार,ब्रिजिशनगर नगर सरपंच गुड्डीबाई ज्ञानसिंह राठौड़ सहित कई अन्य मौजूद थे।