क्षेत्रीय
15-Jul-2022

1 रिश्वत मांगते टीआई का ऑडियो वायरल एसपी ने किया दमुआ थाना प्रभारी को लाइन हाजिर 2 जान जोखिम में डालकर पुल पार करना पड़ा महंगा पुलिया में फंसा युवक, अब वीडियो हो रहा वायरल 3 सरकारी स्कूल के शिक्षक ने व्हाट्सएप में डाला पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस राष्ट्रीय हिंदू सेना ने खोला मोर्चा 4 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र सारणीकरण के बाद परिणामों की हुई घोषणा 5 मंदिर से चोरी मूर्ति, घर के सामने मिली सुरक्षित अब विधि विधान से होगी प्राण प्रतिष्ठा 1 छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना प्रभारी के द्वारा पैसों की मांग को लेकर ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने दमुआ थाना प्रभारी कौशल सूर्या को तत्काल सस्पेंड कर लाइन जाने के निर्देश दिए हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें टीआई के द्वारा एक तस्कर से तस्करी करने के एवज में 25 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। तस्कर दूसरे दिन थाना प्रभारी से मिलकर रूपये देने की बात कह रहा था। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा दमुआ थाना प्रभारी कौशल सूर्या को लाइन हाजिर कर दिया गया है।जबकि मामले की फिलहाल जांच जारी है। 2 जान जोखिम में डालकर बारिश के पानी के तेज बहाव में पुल पार करने का सफर शुक्रवार के दिन एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक जब पुल के ऊपर से गुजर रहे पानी में अपनी बाइक से उसे पार कर रहा था। तभी अचानक पानी का तेज बहाव आ गया।जिससे युवक पुल में स्लिप होकर गिर गया। पानी के तेज बहाव में युवक के द्वारा पुलिया में बने पिल्लर को पकड़कर अपनी जान बचाई गई। ग्रामीणों के द्वारा रस्सी फेंककर युवक को बचाया गया। अब छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत खामीहीरा गांव में नदी के बीचो-बीच फंसे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 3 एक सरकारी स्कूल के उच्च श्रेणी शिक्षक के द्वारा गुरुवार की रात पाकिस्तान जिंदाबाद सहित अन्य धर्मों से अपने आपको आतंकित करने संबंधी स्टेटस अपने व्हाट्सएप पर डाला गया था। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा गुरुवार देर रात संबंधित शिक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने में उसकी शिकायत की गई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। 4 त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिये संपन्न हुये निर्वाचन की मतगणना के बाद आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सारणीकरण के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिला पंचायत सदस्य क्रमांक-एक से 26 तक के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की गई । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुमन ने निर्वाचित सदस्यों को जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने संबंधी प्रमाण पत्र भी वितरित किये । 5 शहर के ईमलीखेड़ा स्थित मां तुलजा भवानी मंदिर में लगाई गई माता की मूर्ति को गुरूवार शाम किसी अज्ञात तत्वों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस बात की सूचना जब समाज के लोगों को मिली तो उन्होंने इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्ति की तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान मूर्ति एक घर के सामने सुरक्षित रखी पाई गई। जिसके बाद विधिवत मूर्ति की स्थापना सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में की गई। break हर घर तिरंगा अभियान 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलाया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े के द्वारा सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक लेकर हर घर तिरंगा अभियान में स्कूल स्टाफ और अभिभावकों की भूमिका तय की गई है। शिक्षा विभाग के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्कूलों में अभिभावकों की बैठक आयोजित करके उन्हें हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही ध्वजारोहण करने और ध्वजा उतारने संबंधी जानकारी देने के साथ ही बच्चों की प्रभात फेरी और प्रार्थना सभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े के द्वारा एमएलबी स्कूल में सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक लेकर उन्हें आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया गया। छिंदवाड़ा के परासिया थाना अंतर्गत शिवपुरी चौकी के ग्राम खैरी चेतू में खेत में करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गई है । बताया जाता है कि तीनों मृतक खेत के कुएं पर बिजली के बोर्ड के नजदीक मृत अवस्था में दिखाई दिए थे। प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत होने का मामला दिखाई दे रहा है । घटना का कोई चश्मदीद गवाह ना होने के कारण घटना का विवरण उपलब्ध नहीं है । मृतकों को अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है ।मृतकों के नाम गुरु धुर्वे बबलू परतेती और गप्पू धुर्वे हैं। जो सभी खेरी चेतु के निवासी बताए जा रहे हैं। : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव में 13 और 14 जुलाई को महासंत श्री चौबे बाबा भक्त परिवार द्वारा गुरुपर्व की विशेष तिथि में दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। इस मौके पर मंदिर परिसर में हवन पूजन सहित महाआरती और भंडारे का आयोजन किया गया। विश्व हेपेटाईटिस दिवस से पहले जेल में बंदियों की राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस जांच कराई जा रही है। शुक्रवार को जेल में बंद बंदियों की हेपेटाईटिस बी एवं सी की जांच की गई। इन्हीं बंदियों की विश्व हेपेटाईटिस दिवस पर २८ जुलाई को दोबारा हेपेटाईटिस बी और सी की जांच की जाएगी। पंचवटी वार्ड क्रं. 48 परतला निवासी मोनिका वर्मा द्वारा मई 2022 में सीए फायनल की परीक्षा उत्तीर्ण की गई हैं । इनके पिता विनोद कुमार वर्मा जिला पंचायत छिन्द वाडा में निज सहायक के पद पर पदस्थ हैं। जबकि माता कल्पना वर्मा गृहणी है। मोनिका वर्मा ने प्राथमिक शिक्षा तामिया और हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी की परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाडा से उत्तीर्ण की है । सीए की तैयारी के लिए उन्होंने नागपुर एवं इंदौर से कोचिंग ली थी।मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों और सहयोगी साथियों को दिया है।


खबरें और भी हैं