क्षेत्रीय
12-Apr-2022

शिवपूरी जिले के बदरवास तहसील मुख्यालय पर एक आतिशबाजी की दुकान में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा इस विस्फोट में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें शिवपुरी और गुना के चिकित्सालय में रैफर किया गया है। सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इस विस्फोट में आसपास के मकान भी हिल गए। बताया जाता है कि बदरवास में पप्पू खान और बबलू खान आतिशबाजी बनाने के साथ खुदरा रूप से आतिशबाजी बेचने का काम भी करते थे। शादियों का मौसम होने के कारण दुकान में बड़ी मात्रा में आतिशबाजी भरी थी। इसी दौरान इस आतिशबाजी की दुकान में अचानक आग लग गई जिससे विस्फोटक स्थिति निर्मित हो गई और इसकी चपेट में यहां काम कर रहे लोग आ गए। बताया जाता है कि वैसे इनका लायसेंसी गोदाम सुमेला गांव में है। बदरवास में इस घटना की सूचना के बाद कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि दो लोगों के मरने की खबर है। वहीं जो लोग घायल हुए हैं उन्हें शिवपुरी व गुना रैफर किया गया है।


खबरें और भी हैं