छिंदवाड़ा के नगर पालिका निगम चुनाव में इस बार काफी रोचक मुकाबला हो सकता है। जिले में पहली बार मेयर पद के लिए एक किन्नर प्रत्याशी मैदान में उतर रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बार छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम के मेयर चुनाव में किन्नर अंजली उर्फ राहुल उइके को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। किन्नर प्रत्याशी अंजलि ने बताया कि उनके द्वारा जन सेवा करने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम में मेयर चुनाव लड़ा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक राजनीतिक दल में किन्नरों के लिए आरक्षण और सीट की मांग की हैं। कलेक्ट्रेट में आज किन्नर अंजलि ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनके चुनाव प्रचार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी चुनाव प्रचार करने छिंदवाड़ा शहर में आ सकते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा अग्निपथ बिल लाया जा रहा है। जिसके विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पिछले 7 सालों से बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों का निजीकरण हो रहा है। देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है। दूसरी तरफ सरकार अग्निपथ बिल ला रही है। इसमें 4 साल के तकनीकी प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार की बात कही जा रही है। इस बिल को वापस लिए जाने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। गर्ल्स कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमंब निर्वाचन कार्य में कैसे काम करना हैं मतदान और मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया l भारत मां के सच्चे सपूत छिन्दवाड़ा निवासी अमर सेनानी भारत यदुवंशी की शहादत को नमन करते हुये आज कांग्रेस ने अपनी नामांकन रैली पूर्ण सादगी और शान्ति के साथ निकाली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व जिले के सांसद नकुलनाथ के निर्देश पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में छिन्दवाड़ा नगर पालिक निगम के महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी विक्रम अहके ने आज जिलाध्यक्ष कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दर्ज किया। इस रैली में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी पांढुर्ना विधायक निलेश उइके बैतूल के आदिवासी नेता रामू टेकाम सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। नया आधार कार्ड बनवाने में आवेदको को इन दिनों काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनाने की प्रोसेसिंग के बावजूद भी उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के समय उनके आधार कार्ड मांगे जा रहे हैं। लेकिन जिले में कहीं भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहे है। आधार केंद्र के संचालकों ने बताया कि सॉफ्टवेयर में अपडेशन के कारण कुछ समय के लिए नए आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं । लगभग 15 दिनों तक नया आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को अभी इंतजार करना होगा। सामाजिक बुराई वाले अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल ने जिले भर के थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए है। इसी क्रम में गुरूवार शाम कोतवाली पुलिस बरारीपुरा में चल रहे एक जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस को देखते हुए जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरारीपुरा में कुछ लोग ताश पत्ती के साथ हार जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो कुछ लोग यहां हार जीत का खेल खेलते मिले। पुलिस ने घेराबंदी कर 8 लोगों को पकड़ा है जिनमें प्रकाश दास आशीष गायधने राधेश्याम दास प्रवीण मालवीय मुकेश घोघरे राजेंद्र चौधरी विवेक कुमार पंडित एवं मुरलीधर चरपे शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से 21 हजार 400 रूपए बरामद कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। नया शिक्षा सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है। पहले दिन स्कूलों में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्हें बिस्कुट और चॉकलेट भी बाँटी गई। वही पीएम पोषण आहार योजना के अंतर्गत बच्चों को स्कूल में पहले दिन खीर और पूड़ी खिलाई गई। ग्राम सर्रा में भी स्कूल के विद्यार्थियों का स्वागत उपहार देकर किया गया। जबकि बच्चों को खड़ी मूंग और चने का पोषण आहार भी दिया गया। इस मौके पर पीएम पोषण आहार योजना की जिला टास्क मैनेजर ममता नामदेव सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था कश्मीर के बारामुला में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले के रोहना ग्राम निवासी भारत यदुवंशी शहीद हो गए हैं। शहीद भारत यदुवंशी का पार्थिव देह शुक्रवार को विशेष विमान से नागपुर लाया गया। जहां से उनके पार्थिव देह को सेना के सम्मान द्वारा छिंदवाड़ा जिले में लाया गया। नागपुर से लेकर रोहना तक शहीद भारत यदुवंशी के अंतिम दर्शन करने जनसैलाब उमड़ पड़ा। सौसर उमरानाला लिंगा इमलीखेड़ा सहित शहर के मुख्य मार्गो में हजारों की तादाद में लोग शहीद भारत यदुवंशी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शहीद भारत यदुवंशी का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह ग्राम रोहना में सुबह 10 बजे किया जाएगा। नगर पालिक निगम चुनाव में महापौर पद के लिए हरिशंकर मरावी के द्वारा अपना नामांकन गुरुवार को दाखिल किया गया है। उन्हें शिवसेना के द्वारा भी समर्थन दिया जा रहा है। शिवसेना नेता नितिन राय ने बताया कि श्री श्री 108 बालक दास जी महाराज के आशीर्वाद से हरि शंकर मरावी महापौर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उनके द्वारा श्री दादाजी धूनीवाले दरबार में नामांकन के बाद 108 किलो बूंदी के लड्डू का भोग धूनी में अर्पित किया गया है।