क्षेत्रीय
09-Jan-2021

1. प्रशासन की नाक के नीचे शासकीय हास्पिटल के ट्रामा सेंटर से एक नहीं बल्कि दस से अधिक कूलर चोरी होने के मामले में बड़ी लापारवाही सामने आई है। इसमें भारी भरकम सुरक्षा गार्ड की तैनाती और सीसीटीवी कैमरा होने के बाद भी चोरी की घटना हो जाना कई तरह के सवाल उठा रही है। दबे स्वर यह भी बताया जा रहा है कि पूरे मामले के पीछे अस्पताल के कर्मचारियों का हाथ हो सकता है। इसी को मेन एंगल मानते हुये पुलिस ने पिछले दो माह की उपस्थिति दस्तावेज को अपने कब्जे में ले लिया है, इसमें प्यून से लेकर सुरक्षा गार्ड और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। इन सभी को संदेह में लेते हुये पूछताछ शुरू होने वाली है। जिला अस्पताल आए दिन किसी न किसी मामले में चर्चा में रहता है। जिला अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुये अज्ञात चोरों द्वारा ट्रामा सेंटर के प्रसूति वार्ड में रखे करीब 11 कूलर चोरी कर ली। जिससे अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। 2 . किसानो के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने के लिए शासन की ओर से तिथि निर्धारित की गई है। जिसके बाद भी जिले की अधिकांश धान उपार्जन केन्द्रो मे किसानो की संख्या मे कमी दिखाई दे रही है। वही दूसरी ओर मौसम खराबी होने से जिले की अधिकांश सोसायटियो में धान का उठाव नही किया गया है। क्योकि वाहनो की कमी की वजह बताया जा रहा है। इसी कड़ी में कई सोसायटियो मे बारदानो की कमी होने से तौल मे किसानो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की धान उपार्जन केन्द्रो में रखी धान के बोरो की सिलाई भी नही की गई है। बहरहाल यह है कि दो दिनो से मौमस खराब चल रहा है और सभी सोसायटियो के बाहर खुले मे धान रखी हुई है। जिसे भिंगने का काफी डर सोसायटी प्रभारियो को सता रहा है। 3 शहर का प्रमुख हदृय स्थल कहा जाने वाला मोतीतालाब की तस्वीर बदलने के लिए जो पूर्व में जनप्रनिधियो के द्वारा बीड़ा उठाया था, उसे आज 5 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, फिर भी उनकी कमियों को जिला कलेक्टर के द्वारा पूरा करने का कार्य तो किया ही जा रहा है लेकिन फंड और कार्याे की लागत बढ़ जाने के कारण तस्वीर पूरी होते होते अधूरी दिखाई दे रही है। हालांकि इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोती तालाब के पास एक पार्क बनाया गया है, जो लवर प्वाइंट के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है... 4 नगर मुख्यालय से ग्रामीण अंचलो की ओर गुजर रहे आटो मे क्षमता से अधिक सवारी और गोदिया रोड़ से गुजर रहे मालवाहक वाहन के ऊपर बैठे लोग। दोनो ही तस्वीर बताने के लिए काफी है कि शहर मे वाहन चालक कैसे यातायात नियमो को ताक पर रखकर वाहन चालन कर रहे है। इस संबध में बताया गया कि शहर के अंदर चल रहे यात्री वाहन यातायात नियमो को ताक पर रखकर चल रहे है और पूरे मामले में जि मेदार बेपरवाह है। शहर के अंदर होने वाले कई हादसो का कारण ऐसे यात्री वाहनो का मनमाना वाहन चालन होता है। जिसके बावजूद भी यातायात विभाग के द्वारा इन लोगो पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। 5 बालाघाट से गोंदिया अमान परिवर्तन के चलते २३ वर्ष बाद बालाघाट रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस गाडिय़ां गुजरेंगी। लेकिन इन गाडिय़ो के इंजन इलेक्ट्रिक होने के साथ साथ उन्हे टावर वैगन की जरूरत पड़ती है और यह बड़ी लाईन में ज्यादा देखने को मिलती है अब बालाघाट जिले से होकर भी एक्सप्रेस गाडिय़ा चलेगी जिसको देखते हुए रेल्वे विभाग द्वारा टॉवर वैगन का कार्य बालाघाट जक्सन प्लेटफाम न १ के बाजू में ही कार्य प्रारंभ किया गया है जो कार्य नए वर्ष के उपलक्ष्य में पूर्ण होना था। जो अप्रैल माह तक पूर्ण हो जाने की जानकारी रेल्वे अधिकारियो के द्वारा जानकारी दी। 6 तिरोड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम पौनिया में मैग्नीज चोरी का काम थमने का नाम नहीं ले रहा है । आए दिन मैग्नीज माफिया द्वारा पौनिया के जंगलों में दिन दहाड़े खुदाई कर अवैध मैग्नीज निकाला जा रहा है । जिस पर तिरोडी पुलिस की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट एवं एसडीओपी महोदय कटंगी के मार्गदर्शन में तिरोड़ी टीआई श्री चेंनसिहं उईके के द्वारा पौनिया ग्राम के जंगल में दबिश दी गई जहां से दो आरोपियों को खुदाई की सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया। 7 तिरोड़ी खवासा रोड पर दो पहिया वाहन को ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी इस हादसे में दो पहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक ने दो पहिया वाहन चालक को टक्कर मार दी जिससे खरपडिया निवासी निवेश कुमरे घायल हुआ है इस घटना के बाद ग्रमीणों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में थाने लाकर खड़ा कर दिया एवं ट्रक चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है घायल को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए बालाघाट जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया


खबरें और भी हैं