क्षेत्रीय
05-Dec-2020

कोरोना की वजह से एक पति को अपनी मर्दानगी का सर्टिफिकेट भी देना पड़ गया. दरअसल, पति ने कोरोना काल में पत्नी से दूरी बना ली थी, जिसकी वजह से पत्नी ने भोपाल जिला विधिक प्राधिकरण में केस किया था. पत्नी को मनाने के लिए पति ने मेडिकल टेस्ट कराकर सबके सामने रख दिया. मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद प्राधिकरण ने पाया कि महिला का आरोप झूठा है. प्राधिकरण ने महिला को झूठे आरोप न लगाने की सलाह दी और काउंसलिंग कर मामले को निपटाया.इसके बाद पत्नी मान गई और पति के साथ ससुराल चली गई.


खबरें और भी हैं