भोपाल एक्सप्रेस 1.राजधानी भोपाल में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई । कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर से टकराते ही पलट गई । घटना निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित नई जेल रोड की है । बताया जा रहा है की कार नजीराबाद थाना का निरीक्षक दीप सिंह गुर्जर चला रहा था । दुर्घटना में कार सवार को मामूली चोटें आई हैं । 2.भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है मौसम विभाग ने बयान जारी करते हुए कहा कि राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में आने वाले दिनों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है और प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे । इससे तापमान में भी कमी आने की संभावना है । 3.प्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर ब्लॉक में एक अनुसूचित जाति की बेटी को परिवार के सामने अगवा कर सार्वजनिक रूप से गैंग रेप करने वाले खूंखार अपराधी चैन सिंह लोधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी, सागर की पुलिस। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपी चैन सिंह लोधी पर पूर्व में भी एक नाबालिग बच्ची के बलात्कार में दोषी पाए जाने की बात कही है। 4.राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में चुनाव नहीं होने के चलते व्यवस्थाएं पथरी हुई है । बात राजधानी भोपाल की की जाए तो यहां सड़क पानी बिजली से लेकर आमजन की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान तक नहीं हो पा रहा है । गौरतलब है कि कोरोना आने के बाद से पंचायत और नगरी निकाय चुनाव लगातार काले जा रहे हैं और इन्हें टालते हुए करीब 3 साल होने वाले हैं । जिसके वजह से नगर निगम में प्रशासक के हाथों में कमान है । और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं । इसके अलावा आम जनता की समस्याएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं । 5.8 मई को राजधानी भोपाल के गांधी भवन में रोजगार संसद आयोजित होने जा रही है... दावा है कि 130 से अधिक संगठन रोजगार संसद में शामिल होंगे ...किसान ,महिला ,युवा, छात्र ,आदिवासी संगठन रोजगार संसद में शामिल होंगे ...राष्ट्रीय रोजगार नीति बनवाने और आगामी आंदोलन को लेकर के रोजगार संसद में चर्चा होगी... संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति की ओर से यह रोजगार संसद आयोजित हो रही है ...समिति के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर वैभव यादव ने बताया कि देश भर में अब तक रोजगार को लेकर 100 से संवाद कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं... राष्ट्रीय रोजगार नीति बनवाने के लिए रोजगार संसद में चर्चा की जाएगी.... और 16 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है जिसकी रूपरेखा भी इस रोजगार संसद में तैयार होगी