आत्मनिर्भर MP - ठेले पर ले जा रहे मरीज कोरोना के कहर के बीच दूसरी बीमारियों के मरीजों को मुशीबतो का सामना करना पड़ रहा है। उज्जैन में दमे की शिकार एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर जब एंबुलेंस नहीं आई, तो पति परेशान हो गया। उसने एक व्यक्ति की मदद से पत्नी को ठेले पर डाला और ऑक्सीजन भी लगा दिया। इसके बाद ठेले पर ही अस्पताल तक ले गया। आगर मालवा जिले के सुसनेर गांव की 30 वर्षीय छोटी बी को दमे की शिकायत है। पति इब्राहीम उसका इलाज कराने बाइक से उज्जैन लाया। उज्जैन विराट नगर में एक रिश्तेदार के घर पर पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। एंबुलेंस आने की उम्मीद खत्म होने लगी तो ऑक्सीजन सिलेंडर और ठेले की जुगाड़ की गई। 50 रुपए में हाथ ठेला गाड़ी किराए पर ली गई। पास ही रहने वाले कल्लू ने सिलेंडर और ठेला दिलाने में मदद की। महिला को ऑक्सीजन लगा दिया और ठेले पर डालकर अस्पताल ले गए। उज्जैन से तन्मय खंडूजा