सवांददाता - तन्मय खंडूजा लोकेशन - उज्जैन MP में विधायक बैठे भूख हड़ताल पर कोरोना महामारी में उज्जैन में लोगों की ऑक्सीजन की कमी और समय पर स्वास्थ्य विभाग का लाभ नहीं मिलने से लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं जिसको लेकर तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार धरने पर बैठ गए है l विधायक परमार द्वारा लगातार समस्या को लेकर आवाज उठाई जा रही थी लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन उनकी आवाज को सुनने को लेकर तैयार नहीं थे। महेश परमार ने कहा कि उज्जैन को मंत्री डॉ मोहन यादव की आवश्यकता है लेकिन वे पिछले 4 दिनों से उज्जैन में नहीं है सरकार उज्जैन की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है l उज्जैन में सभी हॉस्पिटलों में मरीजों को एडमिट करने के लिए जगह नहीं बची है और न ही ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ किए गए हैं इस भूख हड़ताल में महेश परमार विधायक के साथ पार्षद बीनू कुशवाह कांग्रेस नेता अजीत सिंह ठाकुर युवक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान सिंह चंदेल कमल चौहान ! तन्मय खंडूजा उज्जैन बाइट:-जितेंद्र सिंह चौहान अपर कलेक्ट