क्षेत्रीय
09-Mar-2021

1 महिला दिवस पर महिला उद्यमियों के संस्थान मावे का 21 वां स्थापना दिवस मनाया गया।इस उपलक्ष्य में होटल कृष्णा में कार्यक्रम का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण के इस दिन को परंपरागत रूप से सेलिब्रेट किया गया अध्यक्ष अर्चना भटनागर ने बताया कि ।अपने 21 वर्षों के इतिहास में मावे ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई कदम उठाए है।जैसे उन्हें लोन दिलवाना,प्रशिक्षण देना और उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाना ।यही कारण है कि मावे से जुड़ी महिला उद्यमियों ने देश ही नही बल्कि विदेशों में भी नाम कमाया है। बाइट अर्चना भटनागर अध्यक्ष मांवे 2 महिला दिवस पर महिला पुलिस कर्मियों का सम्मान।। 8 मार्च को पूरा विश्व इस दिन महिला दिवस मना रहा है,जहा आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस कन्ट्रोल रूप में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में महिला दिवस पर महिला पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। महज 10 साल की बच्ची ने हाल ही में लुटेरों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके मंसूबों को फेल किया अपितु उन्हें दबोच कर पुलिस के हवाले कर एक मिसाल कायम की,,ऐसी ही शक्ति को आज कन्ट्रोल रूम में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बच्ची को सम्मानित कर हौसला हफजाई किया,, 3 विश्व महिला दिवस के मौके पर आज जहाँ पूरे देश मे महिलाओ के पराक्रम और उनके शौर्य की गाथा लोग गा रहे है तो वही इस महिला दिवस पर आज जबलपुर में महिलाओं ने खुले रूप से तलवार लहराकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया,ये युवतियां थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिन्होंने आज एक विशाल रैली निकाली और रैली में जमकर तलवार लहराई......अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों युवतियों ने होम साइंस कॉलेज से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तक एक विशाल वाहन रैली निकाली और इस रैली में नंगी तलवारें भी लहराई, 4 कोरोना से स्वस्थ होने पर 20 व्यक्ति डिस्चार्ज. कोरोना से स्वस्थ होने पर आठ मार्च को 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 812 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 20 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 418 हो गई है और रिकवरी रेट 97.59 प्रतिशत हो गया है । 5 माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही में रांझी तहसील के अंतर्गत ग्राम मोहनिया में करीब 6 हजार वर्ग फिट शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया । तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग 60 लाख है । जानकारी अनुसार रांझी तहसील अंतर्गत ग्राम मोहनिया में शासकीय भूमि पर कब्जा जेनेफर उर्फ जेनी बानो द्वारा बाउंड्रीवाल बनाकर किया गया था । बाइट--श्याम चंदेल--तहसीलदार रांझी बाइट--राहुल गुप्ताय-सह संयोजक बजरंग दल। 6 बेटी ने दौड़ाई चांदाफोर्ट एक्सप्रेस महिला दिवस पर एक नए सफर की शुरूआत हुई, जबलपुर से चांदाफोर्ट..। इस बड़ी सौगात की इससे भी बड़ी खासियत यह रही कि ट्रेन को महिलाओं की टीम लेकर आगे बढ़ी। इंजन को रफ्तार देने और टिकट चैकिंग से लेकर एक-एक काम की जिम्मेदारी लेडीज स्टाफ के मजबूत कंधों पर रही। महिलाओं के प्रति सम्मान देने की इस परंपरा में जबलपुर के 187 मुसाफिर साक्षी बने। महिला दिवस पर जबलपुर से चांदाफोर्ट के लिए नई ट्रेन चलाई गई, जिसे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई। ट्रेन जबलपुर स्टेशन से रवाना की गई तो उसे फूलों से सजाया गया था। यात्रियों के चेहरे में अलग ही खुशी दिखी। 7 हाई कोर्ट पहुंचा प्रदेश की खरबों की संपत्ति बेचने का मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसके जरिये मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्य प्रदेश शासन कार्य आवंटन नियम में संशोधन करते हुए राज्य में स्थित खरबों रुपये की शासकीय संपत्तियों को बेचे जाने के निर्णय को चुनौती दी गई है। जनहित याचिकाकर्ता नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, जबलपुर के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय पैरवी करेंगे। उन्होंने अवगत कराया कि हाई कोर्ट आने से पूर्व मंच ने आपत्ति दर्ज कराई थी। साथ ही सुझाव दिया था कि संपत्तियों को किराये पर देकर, लीज पर देकर या फिर पब्लिक पार्टनरशिप के माध्यम से बचाए रखकर राजस्व अर्जित किया जा सकता है। लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। 8 एक ही झटके में सबकुछ खत्म खितौला थाना क्षेत्र में हिरन नदी के पानी में एक युवक के शव मिलने के मामले में पुलिस को जांच में पता चला कि वह ट्रेन के दरवाजे में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था। हालांकि हादसा कैसे हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई राजा ने बताया कि घाट सिमरिया के पास जब अजय नहीं मिला, तो उन्होंने यात्रियों से पूछा था, यात्रियों ने बताया कि वह ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था, उसी वक्त वह अनियंत्रित होकर गिर गया। लेकिन उसे गिरते किसी ने नहीं देखा। 9 विक्टोरिया जिला अस्पताल प्रदेश में अव्वल प्रदेश में कायाकल्प अवार्ड 2020-21 के नामों की घोषणा कर दी गई है। जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। सामुदायिक अस्पतालों में जबलपुर के पाटन सीएचसी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रदेश भर के जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर हर वर्ष कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है। मशा है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में जहां सरकारी अस्पतालों में परस्पर स्वस्थ्य प्रतियोगिता होगी, वहीं इसका लाभ आम मरीजों को मिलेगा। वर्ष 2015 में इसकी शुरुआत हुई थी।


खबरें और भी हैं