क्षेत्रीय
01-Apr-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 36 घंटों में 5000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान कई रैलियों को संबोधित करेंगे. दिल्ली से असम, असम से पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु, तमिलनाडु से केरल होते हुए वापस दिल्ली लौटेंगे. बीजेपी मीडिया सेल के संयोजक अनिल बलूनी ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है। 2 कोरोना का नया वैरिएंट N-440 छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक और चिंताजनक खबर आई है। प्रदेश में कोरोना वायरस ने म्यूटेट होकर रूप बदल लिया है। अब तक 5 नमूनों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के 5 नमूनों में N-440 नाम के नए वैरिएंट की मौजूदगी की रिपोर्ट दी थी। 3 मोदी और शाह पर बड़े आरोप ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि PM मोदी चुनाव वाले दिन पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कैसे कर सकते हैं? ममता ने आरोप लगाया कि अमित शाह सीधे केंद्र के भेजे सुरक्षाकर्मियों को आदेश दे रहे हैं। ये चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। 4 GST कलेक्शन का नया रिकॉर्ड देश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। यही कारण है कि मार्च में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सरकारी डाटा के मुताबिक, मार्च में GST कलेक्शन 1,23,902 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसी अवधि के मुकाबले इसमें 27% की ग्रोथ रही है। 5 मुख्यमंत्री गहलोत ने किया ममता बनर्जी का समर्थन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 18 विपक्षी दलों को लिखी गई चिट्ठी के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ममता का समर्थन किया है। ममता द्वारा केंद्र पर बंगाल समेत दूसरे राज्यों का फंड रोकने के आरोपों का गहलोत ने सोशल मीडिया पर खुलकर समर्थन करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। 6 किसानों ने किया संसद कूच का एलान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों पर सरकार का रुख देखते हुए किसानों ने संसद कूच का एलान कर दिया है। मई के पहले सप्ताह में किसान संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे। 7 शुक्रवार को आपात बैठक बुलाने का फैसला दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है. यह बैठक सीएम आवास पर कल शाम 4 बजे होगी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौजूद होंगे. 8 नीतीश राणा के कोरोना संक्रमित होने की खबर इंडियन प्रीमियर लीग पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। 14वां सीजन शुरू होने से 8 दिन पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के प्लेयर नीतीश राणा के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। सूत्रों की मानें तो राणा गोवा में छुट्टी मनाने के बाद टीम से जुड़े थे। 9 सलमान पर धोखा देने का आरोप सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है। वे एक इंटरव्यू में सुपरस्टार के साथ अपने रिश्ते पर बात कर रही थीं। उन्होंने कहा, "मुझे उनसे ब्रेकअप किए 20 साल हो चुके हैं। उन्होंने मुझे धोखा दिया था और मैंने उनसे ब्रेकअप किया और छोड़ दिया।


खबरें और भी हैं