जबलपुर कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी मंगलवार सुबह नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल पहुंच गए। कलेक्टर ने मेडिकल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था की जायजा लिया साथ ही एक कमरे में खाली कुर्सी देखकर कलेक्टर नाराज हुए उन्होंने मेडिकल अधीक्षक अरविंद शर्मा से सवाल-जवाब करते हुए डाॅक्टरों का आने-जाने का टाइम पूछा। इसके बाद कलेक्टर जब मेडिकल के परामर्श कक्ष पहुंचे तो वहां कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। कलेक्टर ने इस पर कड़ी नाराजगी दिखाते हुए अधीक्षक से कहा कि जब परामर्श कक्ष में ही कोई नहीं है तो फिर मरीज और उनके परिजनों को समस्याएं कौन देखता है । कलेक्टर ने मेडिकल परिसर में प्रवेश करने के पहले सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों से बात की। कलेक्टर ने कहा कि सड़क पर दुकान लगाने से बेहतर है कि निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाएं। इस मौके नगर निगम आयुक्त भी मौजूद थे। जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एम्बुलेंस बुकिंग के विवाद में 59 वर्षीय वृद्धा की मौत ने पूरे सिस्टम को सकते में ला दिया है। कलेक्टर इलैयाराजा की सख्ती के बाद परिवहन विभाग भी सक्रिय हाे गया है। प्रभारी आरटीओ संतोष पाल ने सभी एम्बुलेंस संचालकों को किराया सूची चस्पा करने के साथ तय मानकों के अनुसार ही संचालन के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं पाए जाने पर इन वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। दरअसल नरसिंहपुर निवासी फूला बाई अहिरवार (59) को लिवर से संबंधित बीमारी के चलते बेटा हेमराज 12 मार्च को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराने लाया था। रविवार को उनके पड़ोस में भर्ती मरीज की डेथ हो गई। परिजनों को शव ले जाना था। परिवार की तकलीफ देखकर हेमराज मदद को आगे आया। एम्बुलेंस बुकिंग को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एम्बुलेंस संचालक और अस्पताल में काम करने वाले ठेका कर्मी इस पर नाराज हो गए। एम्बुलेंस संचालक और ठेका कर्मी 15-16 की संख्या में वार्ड नंबर 16 में घुस गए। आरोपी हेमराज को पकड़ कर मारने लगे। बेटे को पिटता देख वार्ड में भर्ती फूलाबाई चिल्लाने लगी। मारपीट के दौरान आरोपियों में कुछ फूलाबाई के ऊपर ही गिर पड़े। जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपियाें ने हेमराज को भी बेरहमी से मारा पीटा। इसके बाद वे धमकी देते हुए भाग निकले। जबलपुर के लॉर्डगंज थाना क्षेत्र के एम आर 4 रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर दो स्कूटी सवार युवकों ने एक सूअर मार बम फेंक दिया गनीमत यह रही की इस बम बाजी में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई सुअर मार बम स्पा सेंटर की दीवार में लगा। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश फरार हो गए पुलिस अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच कर रही है। शादी का झांसा देकर युवतियों और महिलाओं को गुमराह करना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला मदन महल थाना में आया है। शिकायत में फरियादी ने निक्की ठाकुर नामक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के आला अफसरों का दावा है की निक्की ठाकुर को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबलपुर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक अभियान चलाया गया जिसमें कि दो रथ निकाले गए हैं जो हर बार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान के अंतर्गत हर वार्ड में गली-गली में घूमेगा और बच्चों के बारे में संदेश भेजा जाएगा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कलेक्टर साहब ने आज हरी झंडी दिखाकर यह दो वाहनों को रवानगी दी