क्षेत्रीय
22-Apr-2022

किसान दंपत्ति ने लगाई फांसी जांच में जुटी पांढुर्ना पुलिस सर्राफा व्यवसायी भाइयों को गोली मारने वाले हमलावर पकड़ाए पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस जेल बगीचे में जल्द शिफ्ट होगा फुटकर सब्जी बाजार तैयारियों में जुटा नगर पालिक निगम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की हड़ताल खत्म जेल बगीचे में आज हुई घोषणा गर्भवती की मौत को लेकर अस्पताल में भिड़े परिजन मायके पक्ष ने लगाया ससुराल पक्ष पर मारने का आरोप पांढुर्ना के ग्राम सिवनी में शुक्रवार को किसान दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान दंपत्ति ने किन कारणों से आत्महत्या की इसे लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। जबकि किसान के पुत्र नरेश ने फसल अच्छी नहीं होने और केसीसी का बकाया होने की बात मीडिया से कहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम सिवनी के किसान रामेश्वर पिता पूनाजी डाले उम्र 60 वर्ष और उसकी पत्नी रुषीकला डाले उम्र 54 ने शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि फांसी लगाने से पहले किसान दंपत्ति ने अपनी बेटी से भी मोबाइल पर चर्चा की थी। जिसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उन्होंने आत्महत्या पारिवारिक कारणों से किया है अथवा खेती किसानी का कोई कर्जा था इसे लेकर पांढुर्णा पुलिस जांच में जुटी हुई है।' एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लोधीखेड़ा में सर्राफा व्यवसायी भाइयों को गोली मारने के बाद अज्ञात हमलावरों द्वारा उनके पास से सोना चांदी लूट लिया गया था। इस मामले में एसपी विवेक अग्रवाल ने एसआईटी का गठन करने के बाद लुटेरों को ढूंढने विशेष निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश पर लोधीखेड़ा पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इसमें तीन अपराधी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। जो सौसर में अपने रिश्तेदार के कहने पर लूट की वारदात को अंजाम देना आए हुए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभम तिवारी,शिवम शुक्ला, अजमत अली, प्रतीक जोगी, विक्की तिवारी,अजय दुफारे और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, मोटरसाइकिल सहित 5 लाख 50 हजार रुपए कीमत के लूट के आभूषण भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी संजीव कुमार उइके, सौसर एसडीओपी एमपी सिंह, लोधीखेड़ा थाना प्रभारी दीपक डेहरिया सहित पुलिस महकमे के अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। नगर पालिक निगम के द्वारा स्थानीय जेल बगीचे में फुटकर सब्जी व्यापारियों के लिए चबूतरे का निर्माण कराया गया था। लेकिन यहां पर बिजली, टीन सेट, सड़क सहित अन्य व्यवस्थाएं नहीं होने से सब्जी व्यापारियों ने चबूतरे में दुकान लगाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद निगम द्वारा यहां पर अब पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। चबूतरो पर टीन सेट बनाने के साथ ही इन पर चढ़ने के लिए सीढ़िया भी बन रही है। जल्द ही यहां पर अब निगम द्वारा फुटकर सब्जी का बाजार शिफ्ट किया जाएगा। बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के बैनर तले स्थानीय जेल बगीचे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की बीते दो माह से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी थी। जो शुक्रवार दोपहर से स्थगित कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परियोजना अधिकारी मनोज वानखेड़े आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। जहां पर उनकी मांगे पूरी करने के लिए शासन से एक महीने का समय मांगा गया है। जिसके चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपना धरना और आंदोलन स्थगित कर दिया है। जिला अस्पताल में शुक्रवार को उपचार के लिए एक गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गर्भवती महिला की मौत के बाद उसके मायके वाले अस्पताल पहुंच गए। जहां पर उन्होंने ससुराल पक्ष पर युवती के साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई आबादी सिंगोडी निवासी रजिया को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी मौत हो गई । इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक मान्यता के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को 13 अप्रैल तक का समय दिया गया था। लेकिन इस बीच राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल का सर्वर डाउन होने के कारण 576 में से सिर्फ 90 स्कूल ही राज्य शिक्षा केंद्र के आरटीई पोर्टल पर लॉक हो पाए थे। जबकि 486 स्कूलों की मान्यता अधर में लटक गई थी। राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा अब पोर्टल पर दस्तावेज लॉक करने की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पिछले 8 दिनों से बंद पड़ा पोर्टल भी अब शुरू हो गया है। जिससे अधर में लटके स्कूलों को जल्द मान्यता मिलेगी। समाजिक संस्था कपड़ा बैंक द्वारा स्वर्गीय प्रदीप जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर जी. बी. रामटेके, सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन, डॉक्टर दिलीप खरे, डॉक्टर बजाज, संस्था अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, कार्यक्रम सयोंजक आराधना शुक्ला सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।संस्था द्वारा वृद्धाश्रम में निवास कर रहे सभी बुजुर्गों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि वितरति की गई एवं आश्रम परिसर में वृक्षारोपण कर सभी सहयोगियों का सम्मान किया गया। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश चेयरमैन डाक्टर गगन कोल्हे का छिंदवाड़ा रेडक्रास सोसायटी द्वारा संस्था के कार्यालय में भव्य स्वागत और सम्मान किया गया । आयोजित सम्मान कार्यक्रम में डा एसए ब्राउन, शिशु रोग विशेषज्ञ डा सुशील राठी , रेडक्रास सोसायटी के सचिव डाक्टर दिलीप खरे,विनीत त्रिवेदी, विनोद तिवारी,श्रीमती डब्लू एस ब्राउन सहित अन्य लोग मौजूद थे।


खबरें और भी हैं