क्षेत्रीय
25-Mar-2022

जबलपुर में हनी ट्रेप का मामला सामने आया है। यहां के व्यापारी को प्रेमजाल में फंसाकर 15 लाख मांगे गए, नहीं देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया। गैंग में शामिल वकील समझौते के नाम रुपये ऐंठने का काम करते थे। मामले में शिकायत मिलने के बाद जबलपुर एसपी जांच कर रहे हैं। सूत्र बताते है कि जबलपुर के घमापुर क्षेत्र की रहने वाली महिला के जाल में फसकर अब तक कई लोग तबाह हो चुके हैं। मामले की विवेचना जारी है मामले में जल्द ही अन्य खुलासे हो सकते हैं। जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया के बर्न यूनिट वार्ड कहने को तो बहुत सी सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई जाती हैं पर बर्न वार्ड में वास्तविकता से कोसों दूर नजर आती है जले हुए मरीज यहां अपने दर्द से तो कहराते है वही इस भीषण गर्मी में पसीने से तारे भी हो जाते हैं जिससे उनका दर्द और भी बढ़ जाता है। बर्न वार्ड में एसी और पंखे तो लगे हैं पर वह सब बंद पड़े हुए हैं मरीजों के परिजनों को खुद ही अपनी मरीजों की गर्मी से बचाव के लिए व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं। जब जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं कर सकता तो दूसरे अस्पतालों की तो बात ही अलग है जबलपुर पुलिस में आरक्षक के पद पर अपनी सेवा दे रही महिला के पिता के साथ हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया महिला आरक्षक का कहना है की जब उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो आम लोगों के साथ क्या किया जाता होगा। दरअसल विगत दिनों लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल में अपना इलाज कराने आए हुए एक मरीज से डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव के द्वारा अभद्र व्यवहार किया डॉक्टर ने मरीज का हाथ पकड़कर पलंग से घसीट दिया गया और पैसों की मांग करते हुए उनको बंधक बना लिया। जिसके चलते मरीज और उनके परिजनों में आक्रोश का माहोल है । भारतीय खेल प्राधिकरण जबलपुर की ओर से आठवीं बॉक्सिंग स्टेट लेवल टूर्नामेंट का आयोजन किया। श्रेष्ठ यादव ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल हासिल किया एवं जबलपुर ने इस बार बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 7 गोल्ड मेडल हासिल किया और शहर का नाम रोशन किया भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं रेलवे बोर्ड के सदस्य डॉ अभिलाष पांडे ने दिल्ली में आयोजित बैठक में सीनियर सिटीजन के किराया में रियायत ,कोरोना काल में बंद ट्रेनों को दोबारा से शुरू करने , फ़ूड की क्वालिटी को बेहतर करने कोरोना काल में कम किये गए ट्रेनों के स्टॉप को बढ़ाने जैसे विषयों को लेकर रेलवे बोर्ड को अपने सुझाव दिए। जिनको रेलवे बोर्ड ने अपने मिनिटस में शामिल कर लिया है जल्द ही इन विषयों को लेकर रेलवे बोर्ड आगे निर्णय लेकर यात्रियों को और अधिक सुविधाएं देगा। जबलपुर में भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल का आप पार्टी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। चहल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब तक सीमित ही रहेगी।


खबरें और भी हैं