क्षेत्रीय
23-Apr-2022

सट्टा खिलाने वाला मोनू अजमेरा पकड़ाया कोतवाली पुलिस ने सीज किया एकाउंट संत जोसेफ स्कूल में अभिभावक का हंगामा स्कूल प्रबंधन पर लगाए तानाशाही के आरोप लापरवाह संकुल प्राचार्यो को डीईओ की फटकार डाइट में हुई बैठक 10 गर्डर लांच, 2 महीने में तैयार होगा गहरा नाले का पुल एनएचएआई के अधिकारियों ने किया कार्य का निरीक्षण सांसद नकुल नाथ ने लिखा सीएम को पत्र हर्रई और अमरवाड़ा क्षेत्र का मुद्दा उठाया कोतवाली पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले मोनू अजमेरा पर बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में उसके अकाउंट को सीज भी किया है। जिसमें 40 हजार रुपए बताए जा रहे हैं। कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि 22 अप्रैल को पुलिस ने रानी कोठी के पास रहने वाले रामेश्वर पिता बारेलाल साहू को सट्टा पट्टी लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी द्वारा मोनू अजमेरा का नाम लिया गया था। जिसके कहने पर आरोपी द्वारा सट्टा पट्टी लिखने की बात कही गई थी। इस मामले में पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले आरोपी मोनू अजमेरा पर भी सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। संत जोसेफ स्कूल में शनिवार की दोपहर को एक अभिभावक द्वारा स्कूल में जमकर हंगामा किया गया। अभिभावक का आरोप था कि उनके बेटे को जबरन स्कूल में बैठाकर रखा गया था। जिसकी गाड़ी की डिक्की से स्कूल के स्टाफ ने मोबाइल निकालकर जप्त कर लिया था। इस बात को लेकर उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर तानाशाही के आरोप लगाए गए। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर वायरल हुई मौके पर पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम भी पहुंच गई। लेकिन परिजन स्कूल प्रबंधन पर ही एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े रहे। 2 से 3 घंटे के भारी ड्रामे के बाद विवाद शांत हुआ। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागडे के निर्देश पर स्कूल पहुंचे शिक्षा विभाग के जांच दल अधिकारी एपीसी गिरीश शर्मा और अब्दुल हक के द्वारा इस मामले में अभिभावक और स्कूल पक्ष दोनों से लिखित में आवेदन लेकर मामले को जांच में लिया गया है। वहीं जांच अधिकारियों ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश प्रबंधन को दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागडे के द्वारा शनिवार को डाइट में संकुल प्राचार्यो की बैठक ली गई। जिसमें विभागीय कार्यों को लेकर समीक्षा की गई। इस मौके पर लापरवाही करने वाले प्राचार्यो को भी जिला शिक्षा अधिकारी ने जमकर फटकार लगाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा दिसंबर माह में मोबाइल अपडेशन करने के निर्देश जारी किए गए थे। शिक्षा विभाग द्वारा सभी संकुल प्राचार्य को इस संबंध में जानकारी दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी कई प्राचार्यो के द्वारा 4 महीने बीतने के बाद भी कार्य में लेटलतीफी की गई है। जिसके चलते डीईओ ने लापरवाही करने वाले प्राचार्यो को स्पष्ट लहजे में अपनी कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश दिए। छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग पर सौसर के पास गहरा नाले का पुल लगभग 6 से 7 साल के लंबे इंतजार के बाद अब पुनर्निर्माण हो रहा है। गहरा नाला पुल के काम ने अब रफ्तार पकड़ लिया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगेला के निर्देश पर इसका कार्य जोरों पर चल रहा है। बीते दिन गहरा नाला पुल में 10 गर्डर भी लांच कर दिए गए हैं। जबकि इसमें अब रिटेनिंग वॉल का काम चल रहा है। गौरतलब है कि गहरा नाला पुल बरसों से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था। जिसे लेकर क्षेत्र में लगातार आंदोलन भी हुए थे। इस पुल के निर्माण कार्य में संबंधित निर्माण कार्य एजेंसी सद्भावना कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा लगातार लापरवाही बरती गई थी। जिसके चलते एनएचएआई अधिकारियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद अब जाकर गहरे नाले पुल का कार्य प्रगति पर आया है। जबकि गहरे नाले के बाजू से जो बाईपास सड़क निकाली गई थी। उसमें भी डामरीकरण करते हुए सड़क को फिलहाल दुरुस्त किया गया है। एनएचआई अधिकारियों की माने तो गहरा नाले का पुल बरसात के पहले तैयार हो जाएगा। बीते दिन प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगेला के निर्देश पर डीजीएम (टी) रामराव दाड़े और एनएचएआई के इंजीनियर गहरा नाला पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने संबंधित कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गृह जिले में जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक स्तर तक शैक्षणिक संस्थानों का क्या स्वरूप हो इस विषय को लेकर सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को पत्र प्रेषित कर जिले के आदिवासी बाहुल्य अंचल अमरवाड़ा व हर्रई की महाविद्यालयीन समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है।अपने पत्र में नकुलनाथ ने उल्लेखित किया कि उनके संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत आने वाली आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा व हर्रई नगर में संचालित शासकीय महाविद्यालय में वर्तमान तक केवल स्नातक तक की पढ़ाई उपलब्ध है जबकि क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्रायें इसके बाद भी स्नातकोत्त की पढ़ाई करना चाहते हैं परन्तु स्नातक के उपरांत इन्हें जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा अथवा नरसिंहपुर जिले में अध्ययन हेतु जाना पड़ता है। उन्होंने प्रदेश सरकार को अमरवाड़ा और हर्रई क्षेत्र में स्नाकोत्तर की कक्षाएं भी शुरू करने का सुझाव दिया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का 24 अप्रैल को अपने अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा आगमन होगा। जिला कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 10.45 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे। 11.30 बजे श्री नाथ का जिला बैतूल मुख्यालय में आगमन होगा। जहां वे कांग्रेस के नेता रामू टेकाम के वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इसके बाद 1:15 पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचेंगे जहां अल्प प्रवास के बाद वे वापस प्रस्थान करेंगे। जुन्नारदेव में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसडीएम मधुवनराव धुर्वे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य उपचार कराने के साथ ही आयुष्मान कार्ड और हेल्थ कार्ड बनवाएं। नोनिया करबल में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा है। जिसमें प्रसिद्ध भागवत प्रवचन कर्ता देवकीनंदन ठाकुर के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा रही है। कथा के तीसरे दिन भागवत प्रवचन कर्ता द्वारा सुकदेव और राजा परीक्षित कथा का संवाद सुनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।


खबरें और भी हैं