क्षेत्रीय
इछावर वर्तमान कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव और इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने जनप्रतिनिधि और व्यापारियों की इछावर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम द्धारा कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सभी से सुझाव मांगे साथ ही गुरुवार की रात 10 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जो कोरोना कफ्र्यू लगाया गया। इस पर जो शासन के निर्देश है उनका पालन लोगो से किस प्रकार कराना है। इस पर सभी से अपने अपने सुझाव मांगे गए। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा नेता कैलाश सुराना, भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू नागर, तहसीलदार जिया फतिमा, नायबतहसीलदार सुनिता, नगर परिषद सीएमओ योगेश राठी एवं बीएमओ डां बीबी शर्मा मौजूद थे।