1 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा म.प्र.गौण खनिज नियम 1966 के प्रावधानों का उल्लंघन किये जाने पर कलेक्टर न्यायालय से 3 वाहनों को गिट्टी और मुरूम खनिजके अवैध परिवहन के मामले में राजसात किया गया है । कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत चैरई थाना के ग्राम उदादौन के अनावेदक ब्रजलाल वर्मा के ट्रैक्टर , मेसर्स अर्नव इंटरप्राइसेस के डम्पर तथा सिविल लाईन सौंसर के ब्रजेश उईके के महिन्द्रा ट्रैक्टर व बिना नंबर की ट्रॉली को राजसात करने में आदेश पारित किए गए है। 2 जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 13 व्यक्ति स्वस्थ हुये हैं तथा अभी तक संक्रमण से मुक्त होकर 2 771 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि आज 23 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 3039 व्यक्तियों में से 51 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 2771 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 219 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। 3 भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन (भाजपा कार्यालय) में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकारों से चर्चा में भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाई । उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोरोना जैसी चुनौती के बावजूद पिछले 12 महीनों में जनकल्याणकारी कार्यो का इतिहास रच दिया । हम बात करे छिंदवाड़ा नगर निगम की तो नगर निगम में अमृत योजना में 73.55 करोड़ की जल आवर्धन योजना के साथ ही अमृत योजना से ही लगभग पौने दो करोड़ की लागत से धरमटेकडी पार्क का निर्माण कराया गया । 4 प्रदे’ा कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं जिले युवा सांसद नकुलनाथ के कु’ाल नेतृत्व व कांग्रेस की विकासवादी नीतियों से प्रभावित होकर आज छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण व शहर के सैकड़ो युवाओं ने युवा कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष विक्रम अहाके के नेतृत्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष वि’वनाथ ओक्टे के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।कंाग्रेस व नकुल-कमलनाथ से प्रभावित इन युवाओं का कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओक्टे ने स्वागत करते हुये सभी सदस्यों को बधाई दी साथ ही उन्हे दे’ा की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी के इतिहास से अवगत कराया। 5 विश्व जल दिवस के अवसर पर आज जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए श्रद्धा सबुरी समाज सेवी संस्था द्वारा जिला पंचायत के सामने एक शिविर लगाकर जल संरक्षण के लिए सोकपिट गड्ढा, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का संदेश दिया। शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश के द्वारा फीता काटकर किया गया । संस्था के नीरज वानखेड़े ने बताया कि पानी को गड्ढों से जगह-जगह रोक कर जमीन की नमी को बचाया जा सकता है। 6 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा आज प्रदेश भर के जिलों के आपदा प्रबंधन समितियों के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चर्चाएं की गई। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे निर्णय भी लिए जिसमें अधिक लगने वाली भीड़ को रोका जा सके । वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रशासन के कार्यों की जानकारी ली एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शहर एवम ग्रामीण की व्यवस्थाओं को जाना। आज एनआईसी कक्ष में मौजूद कलेक्टर सौरव सुमन एसपी विवेक अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पोपली पूर्व विधायक रमेश दुबे जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष कांता ठाकुर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को अगले दिन मंगलवार की सुबह 11 बजे सामूहिक सायरन की तैयारियों के निर्देश भी दिए गए । सायरन के माध्यम से लोगों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूकता के साथ-साथ कोरोनावायरस से भी आगाह कराने के का है 7 प्रत्येक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले के सभी विभागों के कामो का लेखा जोखा लिया गया। टीएल की बैठक कलेक्टर सौरव सुमन की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सभी विभागों के मुखिया व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। 8 अखिल भारतीय रजक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर पहुंचकर ज्ञापन सौपते हुए सभी जिलों में समाज को एक ही श्रेणी में रखने की माग की है उंन्होने बताया कि किसी जिले में एससी और किसी जिले में ओबीसी वर्ग में रजक समाज को रखा गया है। 9 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष सात दिवसीय शिविर के चैथे दिन सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने आम लोगों को जल संरक्षण के लिए रैली के माध्यम से जागरूक किया। शिविर के बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम में शिविर संचालक इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विनोद तिवारी , एवम् इंदिरा गांधी प्रदर्शनी महाविद्यालय छिंदवाड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रितेश मालवीय प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण की शपथ ली । 10 बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते रामाकोना ग्राम पंचायत ने रामाकोना मार्केट में भ्रमण कर दुकानदारों एवं दुकान में खरीदारों को सावधानी बरतने की हिदायत दी । दुकानदारों से अपील की कि दुकान के सामने रस्सी बांधे एवं मुंह पर मास्क लगाए रखें। ग्राहक को सैनिटाइजर दें । 11 जुन्नारदेव प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि बताने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, राजेश श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा, नवजोत मोनू जैन कृष्णा ,सुनील मालवीय ,मोनू साहू ,राजू नंदवंशी ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया गया हैद्य 12 डीडीसी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र विश्व जल दिवस के अवसर पर जल मितव्यई बनने का संदेश महाविद्यालय परिसर में संदेश के फोल्डर वितरित कर दे रहे हैं। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल द्वारा युवाओं से जल संरक्षण की अपील की गई। महाविद्यालय के एनएसएस एवं नेचर क्लब प्रभारी प्रो रविंद्र नाफडे वर्षा के पानी को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना कर कैसे स्टोर करें इसकी जानकारी युवाओं को दी। 13 अब कलेक्ट्रेट में नही होगी जंन की सुनवाई। हर दिन औसतन 20 से अधिक पॉजिटिव मिलने और संक्रमण के लगातार बढने के कारण प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक के लिये स्थगित कर दी गई है।