क्षेत्रीय
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इछावर के अंतर्गत 19 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 का टीके लगाये जाएगे।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इछावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाऊखेड़ी, रामनगर, दिवड़िया, वीरपुरडैम, अबीदाबाद, अमलाहा,उप स्वास्थ्य केंद्र खैरी, झालकी, बोरदी, मोलगा ,दौलतपुर, गोलूखेड़ी, लसूडिया गोयल ,ढाबला राय,गाजीखेड़ी , पांगरा, ढाबला माता में टीकाकरण किया जाएगा। इछावर से शिवराजसिंह राजपूत