क्षेत्रीय
19-Apr-2021

कोरोना संक्रमित संख्या जिले में तेजी से बढ़ रही है एक्टिव पाजीटिव मरीजों की संख्या 559 हो चुकी है तो वही संक्रमण के चलते लोगों की मौत भी हो रही है चिंताजनक बात यह कि संक्रमण अब पुलिस विभाग में फैल चुका है पुलिस जवान भी इसके चपेट में आ रहे हैं। संक्रमितो जवानों का वायलेंस सेट और वीडियो कॉल पर एसपी एस एस चौहान रोजना सुबह शाम मनोबल बढ़ाते हैं सकारात्मक बात यह है कि संक्रमित जवानों में बीमारी के दौरान किसी भी प्रकार से निराश का भाव न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान प्रतिदिन वीडियो कॉल कर उनके चर्चा करते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते खानपान व ट्रीटमेंट के साथ ही संक्रमित जवानों के परिजनों से भी बात करते हैं।


खबरें और भी हैं