01 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप माफिया और आपराधिक तत्वों के रसूख को ध्वस्त करने चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जिला प्रशासन द्वारा जबलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पटपरा में कुख्यात अपराधी रोहित सोनकर, नीरज सोनकर और पवन सोनकर द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमणों को जमीनदोज कर दिया गया । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर एसडीएम जबलपुर पी के सेनगुप्ता के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में ग्राम पटपरा राजस्व निरीक्षक मण्डल खम्हरिया ( बरेला ) पटवारी हल्का नम्बर 87 स्थित खसरा नम्बर 100 की 15 हजार वर्गफुट भूमि से सोनकर बंधुओं के अतिक्रमण को हटाया गया । साथ ही इस भूमि के करीब 1800 वर्गफुट हिस्से पर बनाये गये पक्के मकान को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया । 02 कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने कुर्सी संभालते ही सबसे पहले शहर विकास की चर्चा की और काम भी उसी ढंग से शुरू किया। कुछ दिनों में कलेक्टर के कामों की प्रशंसा होने लगी, आमजन में भी उनके प्रति एक विश्वास जाग गया है। कलेक्टर जबलपुर को साफ स्वच्छ रख पूरे प्रदेश में अलग पहचान दिलाने में जुटे हुए हैं तो वहीं उनका कार्यालय ही इतना गंदा था कि कोई स्वच्छता टीम कार्यालय पहुंच जाती तो कलेक्टर के सारे किए कराए पर पानी फिर जाता। हालांकि समय रहते हुए कलेक्टर एक्शन मूड में आए और उन्होंने कार्यालय के अंतगर्त आने वाले सभी विभाग के दफ्तरों का दौरा किया। इस दौरान कुछ कार्यालयों में गंदगी नजर आई तो अधिकारियों को फटकार लगाई। इसी का नतीजा है कि शनिवार के अवकाश के दिन अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई कराने पहुंचे। 03 तत्वाधान में व्यायाम साधना के पुरातन सनातनी खेल कुश्ती के उन्नयन व विकासार्थ अखाड़ा गिरधारी उ. के शागिर्द श्री बाबूलाल कैथल पहलवान की स्मृति में जिला स्तरीय जबलपुर केशरी कुश्ती प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन डॉ. पांडे अस्पताल के सामने धमापुर में 29 अप्रैल से 1 मई तक किया जा रहा है। यह आयोजन प्रतिदिन सायंकाल 5 बजे से प्रारंभ होगा। इसी परिपेक्ष्य में कुश्ती अखाड़ों के पुर्नजागरण के लिए अखाड़ों का प्रदर्शन (पटा बनेटी हरबा) भी किया जावेगा। आयोजन के प्रयोजक श्री कैथल परिवार द्वारा किया जा रहा है। 04 ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ ने एक बार फिर एक यात्री की जान बचाई है. घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur railway station latest news) के प्लेटफार्म नंबर 6 की है. 65 वर्षीय महिला चलती ट्रेन में से उतरने का प्रयास कर रही थी. तभी बैलेंस बिगड़ा और वह घिसटते चली गई. जिस समय यह घटना हुई उस दौरान आरपीएफ आरक्षक हरिकेश दुबे वहां पर तैनात थे. उन्होंने जान की परवाह न करते हुए महिला को पकड़कर किनारे कर दिया. अगर महिला प्लेटफॉर्म के बीच में बने गैप में चली आती तो उसकी जान जा सकती थी. आरपीएफ के मुताबिक महिला का नाम शत्तो चक्रवर्ती है. वह बेटी को छोड़ने रेलवे स्टेशन आई थी. तभी यह घटना हो गई