क्षेत्रीय
21-Mar-2022

यूं तो भारत में चमत्कारी के लिए कई मंदिर जाने जाते हैं मगर ऐसे भी कई स्थान हैं, जहां लोगों को दर्शन और आशीर्वाद के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। जी हां हम बात कर रहे हैं भिंड जिले के रौन कस्बे की जो कि जिला मुख्यालय से 33 किलोमीटर की दूर स्थित है जहां पर रंजीतानंद जूनागढ़ अखाड़ा भिंडी बाबा आश्रम रौन मैं है यंहा ऐसी मान्यता है कि निसंतान दम्पत्तियों को भिंडी बाबा रोन आश्रम पर आकर सिद्ध बाबा के दर्शन पर यहां की चमत्कारिक भभूति और कुछ भिंडी बाबा के द्वारा औषधि दी जाती के बाद निसंतान दंपतियों को पुत्र की प्राप्ति होती है। जब लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है तो वह भिंडी बाबा आश्रम रोन पर चढ़ावे के रूप में पालना भी चढ़ाते हैं। मंदिर पर सोमवार और गुरुवार को मेला लगता है, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है, यहां पर श्रद्धालु भिंड से ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र के अलावा कई दूरदराज प्रांतों से भी आते हैं। और ऐसी मान्यता है कि उन्हें सिद्ध बाबा के दर्शन और आशीर्वाद से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।


खबरें और भी हैं