क्षेत्रीय
01-Feb-2021

आज भोपाल इंदौर स्टेट हाई वे पर स्थित फंदा टोल पर यात्रियों और टोल कर्मियों के बीच जमकर विवाद हो गया ...इसमें एक टोल कर्मी को चोटे आई जिसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है ... आज सुबह एक कार चालक से टोल राशि को लेकर कुछ विवाद हुआ ...यह विवाद आपसी सहमति से शांत हो गया ...मगर दोपहर अचानक कई गाड़ियों में आये दर्जनों लोगों ने टोल कर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी ...दोनों तरफ से जमकर मारपीटी हुई ...इस मामले की भोपाल की खजूरी थाना पुलिस जांच कर रही है .....


खबरें और भी हैं