क्षेत्रीय
28-Nov-2020

करोड़ों रुपए की लागत से नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना के रूप में छेत्र को एक बड़ी सौगात मिली है जिससे क्षेत्र के लोगों को नर्मदा का पानी उपलब्ध होगा । जिससे किसान सिंचाई कर अच्छी फसल की पैदावार कर सकेंगे। और इस परियोजना से आष्टा क्षेत्र के करीब 187 गांवों का नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक के अंतर्गत लाभ मिलेगा ।इस योजना से पाइप लाइन के जरिये आने वाले पानी से छेत्र के किसानों को अत्यधिक लाभ मिलेगा जिससे किसान सिंचाई कर अच्छी पैदावार कर सकेंगे। इस योजना से लाखों किसानों को फायदा होगा। इस परियोजना को एलएंडटी कंपनी पूरा करने में लगी हुई है ।लेकिन जिन गांवों से यह परियोजना के अंतर्गत पाईप लाइन निकल रही है वह के किसानो में खुशी का माहौल है तो जिन गांवों को इस नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक का की पाइपलाइन नही निकल रही उन गांवों के किसानों में निराशा का माहौल बना हुआ है ।


खबरें और भी हैं