क्षेत्रीय
14-Apr-2022

भेरुन्दा नगर में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मोची का व्यापार करने वालो को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देश पर निःशुल्क गुमटी प्रदान की गईं नगर के दुर्गा मंदिर के पीछे मोचियो के कच्चे टप्पर की जगह गुमटियां रखी होने से सबमें उत्साह दिखा भाजपा के वरिष्ठ नेता और वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरू प्रसाद शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा महामंत्री कपिल खंडेलवाल SDM डीएस तोमर नगर पंचायत सीएमओ सहित पूर्व पार्षद नरेंद्र महेश्वरी राजेंद्र सोनी मेहरबान सिंह काजू अग्रवाल भगवान सिंह खेरनार रामदीन पवार मौजूद थे।


खबरें और भी हैं