भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर के निजी सचिव सागरसिंह रावत की शिकायत पर झाबुआ कोतवाली में प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। दरअसल 29 अप्रैल को आलीराजपुर में जनजाति सुरक्षा मंच की रैली के दौरान सांसद डामोर ने मीडिया को एक बयान दिया था। आरोप है कि उनके बयान को वीडियो में एडिट किया गया। इसके बाद वीडियो मेें यह दिखने लगा कि डामोर आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं। FIR के बाद युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर आईपीसी की धारा 505 और अन्य धाराओं के तहत मुझ पर FIR दर्ज करवाई गई है और यह FIR इसलिए दर्ज हुई है भारतीय जनता पार्टी के सांसद गुमान सिंह डामोर का जो वीडियो पूरे प्रदेश में वायरल हो रहा था जिसमें वह आरक्षण को समाप्त करने की बात कह रहे थे, उस विषय में हम ने सवाल उठाया था भूरिया ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहले भी आरक्षण समाप्त करने की अपनी मंशा को सार्वजनिक मंचों पर बोलते आए हैं उससे भाजपा की मंशा जगजाहिर हैं।