क्षेत्रीय
03-Dec-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज का नाम बदलने की मुहीम तेज हो गया है। नगर और आसपास के लोग नसरुल्लागंज का नाम भेरुन्दा रखना चाहते है। इसको लेकर लोगो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौपा है। नसरूल्लांग का पुराना नाम भेरुन्दा था। नवावो ने इसका नाम बदलकर नसरूल्लांग कर दिया था। जनता ने शिवराज से मांग करते हुए कहा कि दोवारा नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भेरुन्दा किया जाये।


खबरें और भी हैं