1 14 जनवरी को पेंच टाइगर रिजर्व के गुमतरा परिछेत्र में जप्ती खापानाला के पास एक वयस्क नर बाघ मृत मिलने से छेत्र में हलचल मच गई। पेंच टाइगर रिजर्व उपसंचालक एमबी सिरसैया ने बताया कि कर्मचारियों की वन गस्ती के दौरान करिब ढाई बजे वयस्कबाघ मिला जिसकी जांच डाग स्क्वाड दल की मदद से भी की गई। बाद में अगले दिन पोस्टमार्टम किया गया। उंन्होने बताया कि सभी अंग सुरक्षित मिले है। और 1 किमी के दायरे में संदेहास्पद कोई लक्षन नही मिले। अवयवो को प्रयोगशाला भेजने के बाद बाघ का शवदाह किया गया। 2 केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देष के किसानो पर थोपे गये तीन काले कानूनो के विरूद्ध किसानो के समर्थन किसान अधिकार दिवस मनाते हुये आज प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने मैदान मे उतरकर किसान विरोधी भाजपा सरकारों को जमकर घेरा। पूर्व सीएम चैरई मे आयोजित धरना प्रदर्षन मे स्वयं टेक्टर चलाते हुये सभा स्थल तक पहुंचे ।उंन्होने कहा कि किसानो ने कभी भी किसी भी तरह के कानूनो की कभी मांग नही की परंतु भाजपा सरकार ने बिना मांगे देष के किसानो पर ऐसे कानून थोपे है जो उनकी बर्बादी का कारण बन रहे है। किसान आंदोलन मे महाराष्ट्र के मंत्री सुनील केदार, विधायक सुजीतसिंह, विजयचैरे, पूर्वमंत्री सुखदेव पांसे, दिमनी विधायक रविंद्र तौमर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं हजारो की संख्या मे किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष के आव्हान पर आज जिले मे दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक कांग्रेसजन ने किसानो के समर्थन मे शांतिपूर्ण तरीके से ढोल मंजीरा शंख व गाडियो के हार्न बजाकर चक्काजाम करते हुये अपना विरोध प्रदर्षन दर्ज किया। 3 छिंदवाड़ा जिले में पिछले कई दिनों से पक्षियों के मरने की जानकारी मिल रही है। उनके शव को पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भोपाल जांच के लिए भेजा गया जिसमें दो मृत कौवे बर्ड फ्लू से ग्रसित मिले। इस संबंध में पशुचिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक डॉ एचजीएस पक्षवार ने बताया कि जिले में पांच मृत पक्षियों के सैंपल भेजे गए थे जिनमें से दो कौंओं की रिपोर्ट पाजिटिव आई है जबकि तीन पक्षी निगेटिव हैं। वहीं मोहखेड़ के चिखलीकला में मृत चूजों के लक्षण बर्ड फ्लू के नहीं है। उन्हे या तो जहरीले पानी अथवा कोल्ड शाक की वजह सेमौत हुई होगी हालांकि सैंपल भेज दिए गए हैं रिपोर्ट आने पर ही पुष्टि होगी। 4 जिले में कोरोना के आज भी दस सैंपल पाजिटिव मिले हैं। इनमें 27 साल के युवा से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के खजरी रोड, दुर्गा माता मंदिर के पास सेे, नरसिंहपुर नाका गुरूद्वारा केपास, पंचशील कालोनी,चांदामेटा, मोहननगर सृष्टि माता मंदिर के पास, बोरगांव सौंसर, परासिया रोड विष्णुनगर, गुरैया सब्जी एवं सौसर से आए सैंपल पाजिटिव मिले हैँ। जिले भर में में अब भी सक्रिय पाजिटिवों की संख्या 69 है। 236 सैंपलों की रिपोर्ट का अब भी इंतजार है। 5 प्रदेश के साथ ही छिंदवाड़ा जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। प्रथम चरण के अंतर्गत पहले दिन जिले के तीन टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लगभग 300 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा । स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सफाई कर्मियों को सम्मान देने के लिए यह टीका सबसे पहले उन्हें लगाया जाएगा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले में वैक्सीन के 1507 वायल प्राप्त हो चुके हैं जिनमें 15 हजार 70 डोज की व्यवस्था है। टीकाकरण के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 6 जुन्नारदेव में अन्नदाताओं के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा की थी उसी क्रम में आज पूरे प्रदेश में चक्का जाम आंदोलन किया गया। जुन्नारदेव में भी चर्च तिराहा पर किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी ने विधायक सुनील उइके एवं पर्यवेक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विधायक सुनील उइके के साथ पर्यवेक्षक राजीव तिवारी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, नगर अध्यक्ष सुधीर लदरे, अशोक विश्वकर्मा, शिव मोहन कवरेती, शिवजी यादव, सूरज विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे। 7 शहर कांग्रेस कमेटी के अनुषांगिक संगठनों द्वारा आज शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एलसी चैक पर केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल को लेकर चक्का जाम किया गया ।घंटो चक्का जाम कर नारेबाजी की गई एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर पंकज शुक्ला शहर कांग्रेस अध्यक्ष, मनीषा पाल ग्रामीण महिला, कांग्रेस अध्यक्ष सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले सहित जय सक्सेना सहित सभी उपस्थित थे। 8 राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने जेल तिराहा पर किसान विरोधी बिल को लेकर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया था। जिसमें केंद्र शासन द्वारा किसान विरोधी रुख के विरोध में प्रदर्शन किया गया। 9 पांढुर्ना ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा भी केन्द्र सरकार के किसान विरोधी तीन कानूनों का विरोध करते हुंए उन्हे निरस्त करने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। 10 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार ,अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह के नेतृत्व में ,ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीनों बिल के विरोध में छिंदवाड़ा रोड तिराहा के पास चक्का जाम कर ट्रैक्टर रैली निकाली गई। साथ ही नया बस स्टैंड मैं विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। 11 जुन्नारदेव क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने हर्षाेल्लास के साथ केक काटकर मनाया। इस अवसर परपर्यवेक्षक राजीव तिवारी सहित, प्रदीप शर्मा, रमेश साहू, बाबा बेग, रमेश राय, अरुण साहू, हेमराज पवार, राजुद्दीन सिद्दीकी, जीतेन्द्र अग्रवाल, धर्मेंद्र राव, उपेंद्र शर्मा, घनश्याम बरखाने, नकित राय, पुष्पलता राठौर, अँगूरी नागवंशी , जगदीश पटेल, इनायत उल्ला खान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। 12 बस स्टैंड चैक पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष बहन मायावती के 65 वें जन्मदिवस पर जन कल्याणकारी दिवस मनाया गया जिसमें जिले के सभी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे ।साथ ही जिले के अध्यक्ष अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।