क्षेत्रीय
10-Mar-2021

ब्रांडेड कंपनियों का लेबल लगाकर पानी की नकली मोटरें बेचने का मामला सामने आया है। शाढ़ौरा में रखी नकली मोटरों को जब्त कर पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।जानकारी अनुसार एसपी रघुवंश भदौरिया, एएसपी प्रदीप पटेल एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में लगातार पुलिस चेकिंग चल रही है।इसी दौरान मंगलवार को शाढ़ौरा में कंपनी के नाम से नकली मोटर पंप बेचने की सूचना कंपनी द्वारा मिली। पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए यहां के एक व्यक्ति की दुकान से 27 मोटर एवं 27 पंप उषा, वी गार्ड, हेविल्स के नकली मोटर पंप जब्त किए हैं।


खबरें और भी हैं