क्षेत्रीय
24-Sep-2021

शिवपुरी के जिला न्यायालय में सोनी टीवी पर चलने वाले कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के विरुद्ध वाद प्रस्तुत करके एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।इस एपिसोड में कुछ कलाकार मंच पर खुले में शराब पीते हुए अभिनय करते दिखाए गए हैं।जबकि बोतल पर लिखा रहता है कि "शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।" यह एपिसोड पहली बार 19 जनवरी 2020 को दिखाया गया था और फिर इसकी पुनरावृत्ति 24 अप्रैल 2021 को बजी हुई । इसे शिवपुरी के प्रसिद्ध वकील सुरेश धाकड़ ने कानून और अदालत की अवमानना माना और सोनी टीवी, कपिल शर्मा व मंच पर उपस्थित अन्य कलाकारों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग सीजेएम कोर्ट कर दी।फिलहाल अदालत ने 1 अक्टूबर 2021 को मामले की अगली तारीख मुक़र्रर कर दी है।वकील का कहना है कि सोनी टीवी पर प्रसारित कपिल शर्मा का शो बेहद फूहड़ है।यह लड़कियों पर भी शो में भद्दे तंग किये जाते हैं।एक शो में तो मंच पर बाकायदा अदालत लगाई गई और मंच पर सार्वजनिक रूप से कलाकारों ने शराब पी।यह कानून अदालत की अवमानना है।इसलिए मैंने सीजेएम कोर्ट में धारा 356/3 के तहत दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।जिससे इस तरह की फूहड़ता के प्रदर्शन पर रोक लगे।


खबरें और भी हैं