क्षेत्रीय
06-Feb-2021

नसरुल्लागंज में सीवेज की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है वही सीवेज के चेंबर बनाने मैं लापरवाही बरती जा रही है नगर में लगभग 39 करोड़ की लागत से सीवेज प्रोजेक्ट का काम चल रहा है दरअसल यह काम कंपनी को 18 महीने में पूरा करना था मगर 2 साल से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी कंपनी कछुए की चाल से काम कर रही है। कंपनी के मुख्य इंजीनियर और उनके नीचे चलने वाले दो इंजीनियर वही नगर परिषद के इंजीनियर सामने ही सीवेज के चेंबर में भरे हुए पानी में मजदूरों द्वारा चेंबर की जुड़ाई की जा रही थी जब इस संबंध रहवासियों एवं मीडिया के द्वारा विरोध किया गया तो कंपनी के इंजीनियर जवाब देने से बचते नजर आए वहीं मजदूरों को दिखावटी फटकार लगाई एवं चेंबर जुड़ाई का काम दोबारा करने को कहां मगर मीडिया के जाते ही फिर वही लापरवाही नजर आई अगर ऐसे ही अनियमितताएं हर जगह पाई जाती है। तो आने वाले समय में कंपनी तो काम कर कर चली जाएगी और भुगतना नागरिकों को पड़ेगा।


खबरें और भी हैं