क्षेत्रीय
21-Apr-2022

भिण्ड मालनपुर थाना अंतर्गत ग्राम नौनेरा में ट्रैक्टर के सिंचाई नहर में पलट जाने की दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है,जिनमे एक 50 वर्ष के व्यक्ति एवं दो 12 से 14 वर्ष के बच्चे शामिल है,साथ ही तीन अन्‍य व्यक्तियों को मामूली चोट आयी है,जिनका इलाज गोहद अस्पताल में चल रहा है।ट्रैक्टर का ड्राइवर मौक़े से फ़रार है पड़ताल में जानकारी मिली है की ड्राइवर नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था।सभी लोग ग्राम रिधौली थाना पावई के निवासी है।यह सभी ग्राम रिधौली से बारात में ग्राम नागोर एंडोरि जा रहे थे,जिस दौरान ग्राम नौनेरा के समीप ट्रैक्टर के सिंचाई नहर में पलटने की दुर्घटना घटित हुई। माननीय मंत्री सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने नौनेरा ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति शोक व्यक्त किया है।साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये की सभी मृतकों के परिजन को 4–4 लाख की आर्थिक सहायता शीघ्र स्वीकृत कर प्रदान की जाये। अमर कांत सिंह चौहान


खबरें और भी हैं