क्षेत्रीय
04-Jun-2021

रायसेन जिले की मंडीदीप स्थित दवा कंपनी ल्यूपिन फार्मासिटिकल द्वारा गोहरगंज उपजेल के कैदियों को कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क वितरित किये गए। इस दौरान जेलर आशीष मांझना और कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे। गौरतलब है कि जेलर आशीष मांझना की सजगता के चलते होशंगाबाद रेज में आने वाली सभी जेलों में गोरहगंज उप जेल एक मात्र ऐसी जेल है जिसमे एक भी कैदी कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है।


खबरें और भी हैं