क्षेत्रीय
14-Apr-2021

1 छिंदवाड़ा में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है छिंदवाड़ा रोज़ाना सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे है तो वहीं 25 से 30 संदिग्धों के अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किए जा रहे हैं । ऐसे में राज्य के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया छिंदवाड़ा पहुँचे हैं जो कि छिंदवाड़ा में फैल रहे संक्रमण की रोकथाम को लेकर सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधीकारियों एवं छिंदवाड़ा के सभी विधयकों के साथ बैठक कीइसी क्रम में छिंदवाड़ा पहुँचते मंत्री अरविंद भदौरिया ने पहले विधयकों के साथ चर्चा कि और छिंदवाड़ा में फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए विधयकों से सुझाव लिए । बैठक के दौरान छिंदवाड़ा कलेक्टर और SP भी मौजूद रहे । 2 कोरोना का संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.लगातार बढ़ रहे संक्रमण और मौतों से जिले की स्वास्थ व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।आज कोरोना के 72 संक्रमित मरीज़ मिले है, साथ ही 33 कोरोना संदिग्धों की मौत हुई है। जिसके बाद 744 सक्रिय कोरोना संक्रमित जिला अस्पताल के आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं।वही 69 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है। 3 आज बुधवार को अपराहन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली जिसमें जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी समेत भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित जिले के सभी विधायकों ने शिरकत की। 4 लॉक डाउन के आज पाचवे दिन भी सड़को पर काफी आवाजाही दिखाई दी । जंहा एक ओर कोरोना महामारी का कहर लगातार बड़ते जा रहा है,वही लोग उतने ही लापवाह होते दिखाई पड़ रहे है,आज भी शहर की सड़कों पर आवाजाही देखी गई ,लोग बेपरवाह सड़को पर घूमते दिखाई दिये,हालांकि इस लॉक डाउन में कई संस्थानों को और सरकारी कार्यालयों को सीमित स्टाफ के साथ कार्यकलाप की अनुमति प्रदान की गई है।परन्तु बिना कार्य के लापरवाही पूर्वक घूमने वालो पर नकेल कसना आवश्यक है। 5 शहर के दंत चिकित्सक गौरव सिलोदिया एवं उनकी पत्नी सहायक प्राध्यापक साक्षी ने इस कोरोना महामारी ओर लॉक डाउन के चलते अपनी माता स्वर्गीय भारती सिलोदिया की बरसी का कार्यक्रम स्थगित कर गाँधीगंज स्तिथ दीनदयाल रसोई में 2 दिन गुरुवार ओर शुक्रवार को 500 -500 लोगो के भोजन की व्यवस्था हेतु राशि दान की।दंत चिकित्सक डॉ गौरव सिलोदिया ने चर्चा में बताया कि वह लोगों की परेशानियां खत्म तो नहीं कर सकते पर किसी ना किसी रूप में जरुरतमंदों की मदद करके खुद को तसल्ली तो दे ही सकते हैं। उन्होंने कहा की वे यह पुनित कार्य को अपने पिता श्री श्याम सुंदर सिसोदिया की प्रेरणा से कर पाएं है। 6 एक ओर कोरोना महामारी में लोग अपने स्वजनों को खोने की पीड़ा और उस पर उनके शवो के की ऐसी दुर्दशा देख कर कही न कही लोगो के मन मे क्रोध जागना स्वाभाविक है,मामला है परतला मोक्षधाम का जंहा कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों का अंतिम संस्कार में बड़ी लापरवाही सामने आई है,मोक्षधाम के आस पास स्तिथ खेत मे मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई है,प्राप्त वीडियो में बताया गया है कि मोक्षधाम में शवो का जी अंतिम संसार लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है जिससे शव पूरी तरह नहीं जल पा रहे है जिससे उन अधजले शव के मानव अंगों को कौए और कुत्ते उठा का ले जा रहे है,ऐसी लापरवाही मानवीय दृष्टिकोण से असहनीय और संवेदनशील है।इसमे कही न कही स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करनी होगी। 7 1 अप्रैल से आयोजित होने वाली 10वी 12वीं बोर्ड परीक्षाए जो 30 अप्रैल एवं 1 मई से प्रारंभ होने वाली थे वे कोरोना महामारी की विभीषिका के कारण अगले 1 माह तक रद्द कर दी गई इसी प्रकार सीबीएसई बोर्ड की भी 10वी एवं 12वी की परीक्षाए भी कोरोना के चलते पूर्वनिर्धारित टाइम टेबल पर ना करवाते हुए अग्रिम आदेश तक टाल दी गई है। 8 कोरोना महामारी में जंहा एक ओर शहर के विकास और बड़े प्रोजेक्टो पर ग्रहण लग गया है वही सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य शहर के मुख्य मार्गो में जारी है ,कही न कही लॉक डाउन में यदि शहर के मुख्य मार्गो में जल्दी से जल्द ये कार्य सम्पन्न कर दिये जाए और साथ साथ सड़को का रीस्टोरेशन भी कर दिया जाए तो निकट भविष्य में लॉक डाउन खुलने के बाद शहर में ट्रैफिक की समस्या और अव्यवस्था का माहौल नही बनेगा। 9 लॉक डाउन के चलते आप जनता में रोजगार का संकट पैदा हो गया है परन्तु रोज़ कमा कर खाने वाले दिहाड़ी मजदूर ,सड़क किनारे फल सब्जी का व्यापार करने वालो के लिये आर्थिक संकट उत्पन्न होना लाजमी है,फिर भी गाइडलाइन में इनको घरों गजर जा कर अपना व्यापार करने की छूट प्रदान की गई थी फिर भी बीते 2 दिनों से फल एवं सब्जी विक्रेता बाजार में सड़को के किनारे अपनी दुकान सजाए बैठे है परंतु इनके सामने भी कही न कही परिवार की जिम्मेदारी होती है इसलिए कही न कही प्रशासन भी मानवीयता दिखा कर किसी प्रकार की कार्यवाही नही कर रहा है। 10 दमूआ के सामुदाइक स्वास्थ केन्द्रों मे चल रहे कोरोना वैक्सिनैशन अभियान को लक्ष्य पर पहूँचाने के लिए जन जाग्रती अभियान चलाया जा रहा है।इस लक्ष्य पूर्ती के लिए एस डी एम मधुवन राव धुर्वे ,तहसीलदार नायब तहसीलदार के मार्गदर्शन मे चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता नगर पालिका अधिकारी सहित जनप्रतिनिधी व पत्रकार गंण सभी अपने अपने स्तर से आम जन सामान्य को वैक्सिन लेने के लिए प्रेरित कर रहै है।इस अभियान मे शामिल हूए पत्रकारो ने भी वैक्सिन लगवाकर अपने अनूभव साझा किए। 11 जुन्नारदेव में स्थानीय निवासी अपने घरों में रहकर ही नवरात्रि की पूजा एवम रमजान में रोज़े एवं इबादत सभी धार्मिक कार्य घरों में रहकर ही संपन्न हो रहे हैं |मंदिर मस्जिदों में लॉकडाउन एवं कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश पर प्रतिबंध है| लोग घरों में ही इबादत और पूजा करने पर मजबूर हैं |रमजान के रोजे ,नवरात्रि के व्रत से मानव अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण पा रहा है | जिससे सभी बुरे कार्यों से लोग सुरक्षित रह रहे हैं |सभी धर्म के लोग अपनी प्रार्थ में इस महामारी से निजात पाने अपने इष्ट से प्रार्थना कर रहे है। 12 दीनदयाल चौक पर पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सभी वाहनों की पूछ परख कर रही है, मोटरसाइकिल पर डबल सवारी एवं अनावश्यक घूमने वालों का नगर पालिका द्वारा चालन काटा जा रहा है,आवश्यक काम दवाइयां, टीकाकरण आदि महत्वपूर्ण कामों के लिए जाने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है।नगर निरीक्षक धर्मेंद्र कुशराम, एएसआई नारायण सिंह बघेल एवं पुलिस बल तथा नगर पालिका परिषद के कर्मचारी चालानी कार्यवाही में मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। लॉकडाउन में सभी तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है दुकानें बंद है, दवाइयों की दुकान, डॉक्टरों के क्लिनिक में भीड़ देखी जा रही है। 13 बुधवार को सौसर नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र पिपला नारायणवार, मोहगाव हवेली, लोधीखेड़ा, बोरगांव पारड़सिंगा रामपेठ,बेरडी और ग्रामीण अंचलों में भी डॉ आंबेडकर अनुयायियों के द्वारा सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का पालन करते हुए संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती मनाई गई, 13 अप्रैल की रात्रि 12 बजे काटकर संविधान निर्माता का जन्मदिन मनाते हुए जयघोष किया गया, इस दौरान पार्षद संजय हनवते, पूर्व पार्षद दिलीप बागडे, दामोदर सहारे,सुरेश डोंगरे, राजेंद्र गजभिए, मुकेश बागड़े,ज्योतिबाई बंसोड़,,संजय कामले,आदि थे, रात्रि में बुद्ध विहार एवं अंबेडकर चौक में युवाओं के द्वारा कैंडल लगाए गये। 14 छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा जहां 28 करोड़ की लागत से बनी जल आवर्धन योजना फिर भी शहरवासी दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है एक तरफ लोग कोरोना जैसी महामारी से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर अमरवाड़ा नगर पालिका के द्वारा शहर वासियों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है आपको बता दें कि शहर में पानी की सप्लाई एक दिन के अंतराल में की जा रही है परंतु वह भी गंदा और दूषित पानी नलो पर आ रहा है जिससे शहर वासियों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह है कि क्या नगरपालिका में बैठे जिम्मेदार अधिकारी धृतराष्ट्र बनकर बैठे रहेंगे या नगर वासियों के लिये स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करवा पायंगे 15 खुनाझिरखुर्द में रहने वाले अनुसूचित जाति महिला कांग्रेस प्रकोष्ठ संगठन की जिलाध्यक्ष अरूणा तिलंते ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही आंबेडकर जयंती अपने ही घर में मनाई।अरूणा तिलंते ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहले घर में आंबेडकर की फोटो पर माला पहनाई और फिर इसके साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर प्रार्थना की। 16 रामाकोना का युवा बैतूल मे फायनेंस कंपनी मे कार्यरत था। बुधवार को सडक दुर्घटना मे युवा की मौत हो गई । रामाकोना निवासी युवा अंकुश ढालखंडाईत उम्र 26 वर्ष का सडक दुर्घटना दुखद निधन हो गई ।यह घटना की खबर जेसे ही ग्राम मे लगी तो रामाकोना एक दम  थम सा गया । 17 डा बाबासाहेब आंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर समिति के पदाधिकारीयो द्वारा मोमबत्ती प्रज्वलित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इसके पश्चात सामूहिक वंदना की गई।अध्यक्ष एस एल गेडाम द्वारा फल वितरित किए गए साथ ही उपस्थित सदस्यों द्वारा गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया गया। 18 कोविड-19 सेंटर जुन्नारदेव को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की आवश्यकता थी। जिसे भाजपा  विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर एवं उनकी मित्र मंडली के द्वारा प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन को निजी व्यय पर प्रदान की गई है। इस दौरान तहसीलदार सुश्री रेखा देशमुख, बीएमओ आर आर सिंह, नगर निरीक्षक मुकेश द्विवेदी  नितिन राजोरिया, शंकर लाल सेन, योगेश साहू, संजय जैन, मनीष चौरसिया, विवेक चंद्रवंशी,सूरज चौधरी ,अंकित सोनी सुजीत राजपूत, निखिल साहू सहित वेकोली प्रबंधन के सिद्दीक खान, मेल स्टाफ नर्स  मीणा, किशोर रगड़े सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। 19 छिन्दवाड़ा के माता मंदिरों में चैत्रनवरात्र पर विधिविधान से पूजा अर्चना कर घट स्थापना की गई। पुजारियों ने ही मंदिरों में पूजा की, कोरोना के कारण आम लोगों को मंदिरों में प्रवेश नहीं दिया गया। इस साल चैत्रनवरात्र पर मंदिरों में पूजा करने के लिए भक्तों का तांता नहीं लगा। कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से मंदिरों में केवल पूजारियों ने ही पांच घटो की स्थापना कर पूजा अर्चना की है। शहर के षष्टि माता मंदिर में सुबह से पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक जारी रहा। हालांकि आने वाले नौ दिनों तक मंदिर में इसी तरह पूजा अर्चना होगी। मंदिर के पुजारी ही दोनों समय की आरती करेंगे। 20 आज लॉक डाउन के 5 वे दिन आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर लालबाग द्वारा शहर में लगातार गरीब,असहाय,भिक्षावृति के भरोसे अपनी जीविका चालाने वालों को भोजन के पैकेट एवं बिस्किट के पैकेट वितरित किये गए। आज समाजसेवी राजलानी मंदिर पहुँचें और समिति के सदस्यों का हौसला बढ़ाया साथ ही कमल मदान जी ने भी सदस्यों को मार्गदर्शन दिया। संगीत रामायण मंडल के अनिल सेठिया और पुजारी संघ के जिला महासचिव श्री सुरेंद्र शर्मा का भी समिति को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ। समिति के आशीष सोनी,राजू विश्वकर्मा ,बंटी ठाकुर ,सचिन चौरे,विवेक विश्वकर्मा,संगू यादव , समीर,चिंकी गोलू आदि उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं