क्षेत्रीय
22-Jun-2020

छिंदवाड़ा.- जिले के लोकप्रिय सांसद नकुल नाथ जी के जन्मदिन पर आज जिला कांग्रेस आईटी सेल द्वारा चीन द्वारा निर्मित सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया गया ज्ञात हो कि कोरोना एवं चीन के हमले के कारण सांसद नकुल नाथ में अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया था इसका सम्मान करते हुए आईटी सेल ने बॉयकॉट मेड इन चाइना चैंपियन की शुरूआत करके देशवासियों से अपील की चीन के बने हुए हर सामान का यदि हम सिलसिलेवार बहिष्कार करते हैं तो यह हमारे देश के वीर शहीद जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बोलते हुए कहा कि चीन के हमले का हमें मुंह तोड़ जवाब देना है और इसके लिए आर्थिक बहिष्कार एक बहुत बड़ा शस्त्र साबित हो सकता है उन्होंने कहा कि चीन हमारे घरेलू बाजार को बर्बाद करके ही आज आर्थिक महाशक्ति बना है जिसका हमें जवाब देना है । जिला कोंग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष अनिकेत त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस अभियान को घर घर लेकर जाएंगे और हर जिले वासी से चाइना के बहिष्कार का आवाहन करके हम चीन को मुंह तोड़ जवाब देंगे बैठक में सुरेश कपाले एवं अन्य वक्ताओं ने भी चीन के सामान का बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए बॉयकॉट मेड इन चाइना का संकल्प लिया ।


खबरें और भी हैं