क्षेत्रीय
01-Dec-2020

1 कोरोना संक्रमण के कारण फिर एक जान चली गई। जिसके बाद अब तक कुल 39 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि देर रात कोरोना से दो लोगों की मौत हुई थी। जिसमें एक की मौत दर्ज हुई है। मंगलवार को 09संक्रमित मिलने के बाद कुल 2132 पाजिटिव दर्ज हो चुके हैं। जिसमें1997 ठीक हो गए और96 सक्रिय पाजिटिव आइसोलेशन में भर्ती हैं। 2 प्रत्येक वर्ष तीन दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है जिसमें दिव्यांग बच्चों के द्वारा जिले में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस साल कोरोना के कारण जिले में कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुशील गुप्ता ने बताया कि दिव्यांगों के लिए चलने वाली योजनाओं में कोई कमी नहीं बरती जा रही है। जिले के 25289 दिव्यांगों में से 24941 दिव्यांगों की यूनिक आईडी यूडीआईडी जनरेट की जा चुकी है जिसके माध्यम से बसों में 50प्रतिशत छूट के साथ सफर करने के साथ,अलग अलग योजनाओं में लाखों रुपए की सहायता योजनाएं दी जा चुकी हैं। 3 एसडीएम के मुह पर कालिख पोतने के मामले में 22 लोगो सहित आरोपी बनाये गए चैरई छेत्र के पूर्व विधायक गंभीर सिंह चैधरी आज जिला जेल से मुक्त हुए। उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली । जमानत के आदेश होते ही उनके समर्थकों द्वारा जिला जेल के सामने से ही उनका भव्य स्वागत किया। 4 पीडब्ल्यूडी, पीआईयू के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का सुपर विजन करने वाली कंपनी पिपले कंसल्टेट ने अपनी कंपनी में काम करने वाले दर्जन भर से अधिक सिविल इंजीनियरों का वेतन का भुगतान पिछले 5-6 महीने से नहीं किया। जिसकी शिकायत जनसुनवाई के दौरान एडीएम रानी बाटड से की गई। 5 नगर मंडल दमुआ के तत्वाधान में कैविनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का स्वागत दीनदयाल चैक पर गाजे बाजे, आतिशबाजी कर माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मोनू साहु, पूर्व विधायक हरिशंकर उईके, सुनील मालवीय, मोहन पाल, यसवंत पवार, मनोज भौरे, दीनु साहु, संतोष वरवड़े, सोनू डेहरिया, राजगीर गोस्वामी, योगेश साहु,सतीश शिवहरे आदि कार्यकर्ताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 6 लोधी खेड़ा अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए क्षेत्र के युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उपस्थित युवा अबूजर खान,शुभम कारेंमोरे,दीपक धनोरकर,अक्षय भागवत,अरुण सार्वे,सूरज शेंढे ने बताया कि अस्पताल जर्जर हालत में हैं, योग्य चिकित्सक एवं एंबुलेंस की कमी बनी हुई है। यदि व्यवस्थाएं नहीं सुधारीं गई तो युवा धरना प्रदर्शन के बाद भूख हड़ताल करेंगे। 7 मोहखेड़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविन्दवाड़ी माल में शासकीय प्राथमिक शाला के पास सरकारी हैंडपंप लगा ।करीब 2माहिने से बहुत गंदा पानी निकल राह है, जो पीने लायक नहीं है, परंतु मजबूरी में लोगों को वही गंदा पानी पीना पड़ रहा है, शिकायत के बावजूद ईस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया, 8 जिले के चार शिक्षकों को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा सम्मानित किया गया प्रधान पाठक केके मिश्रा, बीएसी अरविंद भट्ट,जनशिक्षक कुलदीप मोखलगाय एवं बी.पी जिल्वेकर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सम्मानित किए गए।डीपीसी जीएल साहू ने बताया कि प्रदेश के 68 प्रशस्ति पत्रों में से चार छिंदवाड़ा जिले के शिक्षको को हमारा घर-हमारा विद्यालय, डिजिलेप-अब पढ़ाई नही रुकेगी एवं मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाई करवाने के कारण मिले हैं। जिसमें जहां मोबाइल टीवी नहीं थे वहां लाउड स्पीकर से भी पढ़ाई करवाई गई। पुरस्कृत सभी शिक्षकों को जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश एवं शिक्षा केंद्र की टीम के द्वारा बधाई दी गई है। 9 जुन्नारदेव वार्ड क्र-18  में 150  मीटर सीसी रोड का आज भूमिपूजन पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू व  वार्ड पार्षद सोनिया कुमरे की उपस्थिति में किया गया । उपयंत्री देवेन्द्र डेहरिया ने बताया की मेन रोड से मधुकर ख़दीपुरे के घर तक लगभग 6.38 लाख रु की लागत से 150 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जावेगा । इस अवसर पर रमेश साहू, गया बाई, नीरू ख़दीपुरे, रहमत अली, ठेकेदार आभाष पाठक  कंट्रक्शन सहित वार्ड वासी उपस्थित थे। 10 मंगलवार को नवागत खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे के द्वारा तहसील अमरवाड़ा अंतर्गत क्षेत्रों का औचक निरीक्षण खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए चार वाहन जप्त किए गए। जांच के दौरान एक बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्राली खनिज गिट्टी, एक ट्रेक्टरखनिज गिट्टी बिना अभिवहन पास के तथा दो डम्पर में खनिज गिट्टी का ओवरलोड होकर अवैध परिवहन किया जाना पाया गया। उक्त चारो वाहनों को खनिज नियमो के अंतर्गत जप्त कर थाना परिसर अमरवाड़ा की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। 11 विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के निर्देशन में जिला जेल छिन्दवाड़ा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार गोयल ने बताया कि एड्स की बीमारी संक्रमित व्यक्ति से यौन संपर्क, संक्रमित व्यक्ति के द्वारा उपयोग की गई सीरिंज, संक्रमित महिला से उत्पन्न शिशु, संक्रमित व्यक्ति का रक्त चढ़ाने से होती है जिसमें वायरस के कारण व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इस दौरान जिला जेल में निरूद्ध दो एड्स पीड़ित बंदियों से उनका हाल चाल भी लिया गया। 12 जनसुनवाई मे अतिरिक्त कलेक्टर रानी बाटड को जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 112 आवेदन प्रस्तुत किये गए। जिसमे मुख्य रूप से आवासीय पट्टा, सीमांकन, नामांतरण, स्मार्ट फोन दिलाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, सातवें वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ दिलाने, संबल योजना के अंतर्गत सहायता राशि, अनुकम्पा नियुक्ति, बंटवारे के कुयें से पानी दिलाने, , प्रसूति सहायता राशि, डिपो से पौधों की ढुलाई की राशि दिलाने, दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये। 13 कांग्रेस पार्षद दल एवं कांग्रेस सेवादल के संयुक्त तत्वाधान में नोनिया करबल एवं खजरी की जनता ने भी बेचे गए पीएम आवास अंतर्गत 94 भूखंडों क ी नीलामी निरस्त किए जाने की मांग निगम आयुक्त हिमांशु सिंह को दिए एक ज्ञापन के माध्यम से की है। बताया गया है कि उक्त भूमियों में खेलकूद, कुश्ती, मड़ई मेले का आयोजन किया जाता रहा जिसे पीएम आवास योजना अंतर्गत गरीबों को दिया जाना था उसे शहर के धनाड्यों को बेच दी गई। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष असगर अली वासू, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले सहित क ाफी संख्या मे कांग्रेसी मौजूद रहे। 14 रेलवे कुकड़ा निवासी अशफाक खान को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ नगरीय निकाय क्षेत्र छिंदवाड़ा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सांसद नकुलनाथ की सहमति एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी की अनुशंसा पर अशफाक खान को मनोनीत किया गया। 15 पेट्रोल - डीजल एवं खाद्य पदार्थाे की मूल्यवृद्धि के विरोध में आज नोनिया करबल परासिया रोड़ में कांग्रेस सेवादल एवं नगर काँग्रेस कमेटी नोनिया करबल के संयुक्त तत्वाधान मे केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। सरकार से पेट्रोल -डीजल के बढ़ाये गये मूल्य को तत्काल वापिस लिये जाने की माग की। 16 आठ माह बाद विद्यालय में फिर से हाईस्कूल,हयरसेकेंड्री के पुराने अतिथि शिक्षक दिखाई देंगे। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने आदेश जारी कर दिया है । अतिथि शिक्षक शिक्षक संघ छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष सन्तोष कहार ने बताया कि आठ माह से बेरोजगार बैठे पुराने अतिथि शिक्षकों को उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे उक्त आदेश होने के पश्चात प्रदेश सहित जिले के अतिथि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में हर्ष व्याप्त है । 17 गुरु नानक जयंती के अवसर पर वाल्मीक गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व मनाया गया । गुरु ग्रंथ साहिब की सेवा के साथ समाज के कई वरिष्ठ लोगो का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।


खबरें और भी हैं