क्षेत्रीय
19-Mar-2022

प्रेम और सद्भावना के साथ मनाया होली का पर्व एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर दी बधाइयां तलाब मे डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत शराब के नशे में पिता ने किया लाठी से मारकर पुत्र की हत्या प्रेमऔर भाईचारे का पर्व होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में होलिका दहन कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई देने दूसरे दिन धूरेड़ी पर्व पर जमकर रंग गुलाल उड़ाकर होली खेली गई रंगों का त्योहार होली कोरोना संक्रमण के चलते गत 2 वर्षों से सादगी पूर्वक मनाया गया लेकिन इस बार कोरोना का असर नहीं होने से लोगों ने होली पर्व को उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया और सामूहिक रूप से मोहल्ले और टोला मंजरो में डीजे और बैंड की धुनों के साथ नाच गाना कर जमकर रंग गुलाल और अबीर उड़ाए । लांजी थाना अंतर्गत ग्राम चिलोरा के मोगादंड तालाब मे ग्राम के 15 से 20 बच्चे होली खेल कर नहाने के लिये तालाब में गए तथा तालाब मे भी बच्चों की मस्ती चल रही थी लगभग 1 से 2 बजे के मध्य इन्हीं बच्चों मे से , दो मासूम बच्चे जिनमें 1.वीरेंद्र कुमार पिता सुखलाल मर्सकोले जाति गोंड उम्र 7 वर्ष निवासी सोन गुड्डा 2. रितेश पिता नंदलाल इनवाती जाति गोंड उम्र 7 वर्ष निवासी चिलोरा की मोगादंड तालाब मे डूबने से मृत्य हो गई.. बालकों का शव बच्चों के परिजन ने ग्रामीण जनों की मदद से बाहर निकाला है.. घटना स्थल पर मर्ग पंचनामा कार्यवाहि कर दोनों ही मासूम बच्चे के शव को पुलिस के द्वारा सिविल हॉस्पिटल लांजी लाया गया पोस्ट मार्टम हेतु. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे लिए है.. दोनों मासूम बालकों के पिता ने बताया कि हमारे एक लौते बेटे थे वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम हुडकी टोला में दो बच्चियां कपड़े धोने के लिए तालाब गई हुई थी जहां उनका पैर फिसल जाने की वजह से तालाब में डूब गई जिससे उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था तो रास्ते में ही दम तोड़ दिया । बालाघाट ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत ग्राम भमोरी मैं शुक्रवार को शराब के नशे में पिता ने पुत्र को लाठी लाठी मार कर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया गया । लांजी अनुविभागीय कार्यालय अंतर्गत आने वाली देवरबेली चौकी के ग्राम बड़गुड़ में दो लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बहरहाल पुलिस का कहना है कि मृतक बीरलाल मरावी 45 वर्ष बड़गुड़ में अपनी पत्नी बैसाखिन बाई के साथ रहता था और शनिवार को उनकी संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है, फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।


खबरें और भी हैं