नगर पालिका बालाघाट के 04 प्रत्याशियों के फार्म निरस्त शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं, चाहे वह नक्सली हो या अपराधी : मुख्यमंत्री श्री चौहान पूर्व पार्षद मनीष वर्मा का नामांकन फार्म निरस्त, कांग्रेसी प्रत्याशी कपिल ने लगाई थी आपत्ति मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले के 4 नगरीय निकाय बालाघाट वारासिवनी कटंगी एवं लांजी से पार्षदों के निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की आज 20 जून को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय की उपस्थिति में नगर पालिका बालाघाट के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई । जांच के बाद नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक 4 के प्रत्याशी राजेश नागेश्वर वार्ड क्रमांक 16 के प्रत्याशी मनीष वर्मा वार्ड क्रमांक 17 की प्रत्याशी नीतू कसार एवं वार्ड क्रमांक 29 की प्रत्याशी कमला बाई नागदेवे के नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिये गये है। इस प्रकार अब नगर पालिका बालाघाट के 33 वार्डों से पार्षद के लिए कुल 199 प्रत्याशी है। नगर पालिका वारासिवनी के 15 वार्डों से कुल 68 प्रत्याशियो द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। आज २० जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद वार्ड क्रमांक 4 से अनिता निकुरे वार्ड क्रमांक 7 से सीमा रमेश देव्हारे तथा वार्ड क्रमांक 1 से नंदकिशोर पांडे का फार्म निरस्त किया गया है। इस प्रकार अब नगर पालिका वारासिवनी के 15 वार्डों से पार्षद के लिए 65 प्रत्याशी है। नगर पंचायत लांजी के 15 वार्डों के लिए 78 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये थे। आज २० जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद वार्ड क्रमांक 6 से मनीषा एवं छाया बड़में वार्ड क्रमांक 8 से सीमा महोबिया एवं वार्ड क्रमांक 13 से अनिल शिवालिया का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने लालबर्रा तहसील के सहायक ग्रेड ३ प्रेमेन्द्र हरिनखेड़े को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के दल द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने एवं गिरफ्तार किये जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी निर्धारित किया गया है। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार नक्सलियों को नेस्तनाबूद करने में जुटी हुई है। आज मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर लाँजी बहेला चौकी लोढ़ागी के जंगलों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में हमारे जवानों और पुलिसकर्मियों ने तीन इनामी हार्ड कोर नक्सलियों को मार गिराया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवार्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मी और जवानों की कर्त्तव्यनिष्ठा और साहस की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश को आप जैसे साहसी वीरों पर गर्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है और इसकी शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है चाहे वह नक्सली हो या कोई अपराधी हो। हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल से भी कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है। 3 नगरीय निकाय चुनाव में बालाघाट नपा के वार्ड नंबर 16 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म जमा करने वाले पूर्व पार्षद मनीष वर्मा का नामांकन फार्म कांग्रेसी प्रत्याशी कपिल बर्वे द्वारा आपत्ति लगाने पर २० जून को स्कुटिनी के दौरान फार्म निरस्त कर दिया गया। इस संबंध में शिकायतकर्ता कपिल बर्वे ने बताया कि मनीष वर्मा द्वारा एक आरक्षक जीवनलाल भलावी को जातिगत रूप से अपमानित कर लोक कर्तव्य में बाधा उत्पन्न किया गया था। इस मामले में उसे विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी एक्ट पी सी शर्मा के न्यायालय द्वारा 26 अप्रैल 2013 को दो वर्ष की सजा व अर्थदंड से दंडित किया गया था। जिससे निर्वाचन अधिकारी द्वारा मनीष वर्मा का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। बालाघाट शहर मुयालय में रेल्वे क्रासिंग में उड़ान पुल नहीं बनने से हर रोज लोगों को ट्रेन के गुजरते समय फाटक बंद होने से ट्राफिक जाम का सामना करना पड़ता है। काफी लंबे समय से जिलेवासियों व ब्राडगेज संघर्ष समिति द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को लेकर आंदोलन धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा गया लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अब उड़ान पुल की मांग को लेकर हम फाउंडेशन ने भी सड़क पर उतरकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर केन्द्र सरकार व रेल्वे प्रशासन तक लोगों की आवाज पहुंचाने अभियान छेड़ दिया है। सोमवार को हम फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शहर में 4 उड़ान पुल बनाने की मांग को लेकर भटेरा चौकी रेल्वे फाटक व गर्रा रेल्वे फाटक पर एकत्रित होकर आने जाने वाले राहगीरों से हस्ताक्षर करवाया। इसके एक दिन पूर्व 19 जून को सरेखा रेल्वे फाटक व बैहर चौकी रेल्वे फाटक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।